Jaunpur News : प्रमुख सचिव के रविंद्र नायक ने कमालपुर गांव में लगाई जन चौपाल | Naya Sabera Network
ग्रामीणों से सरकारी योजनाओं का लिया फीडबैक
नया सवेरा नेटवर्क
Jaunpur News : प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन, प्रशासनिक सुधार एवं लोक सेवा प्रबंधन एवं नोडल अधिकारी के रविंद्र नायक ने विकासखंड बदलापुर के ग्राम पंचायत कमालपुर में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों से सरकारी योजनाओं का फीडबैक लिया। उन्होंने केंद्र व राज्य वित्त आयोग के अंतर्गत गांव में किए गए विकास कार्यों की समीक्षा की । ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत लाभान्वित लोगों से संवाद किया। स्थानीय लोगों से र पूछा कि उन्हें नियमित राशन प्राप्त होता है अथवा नहीं जिस पर ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया गया कि राशन प्राप्त होता है। उन्होंने निर्देशित किया कि कौशल विकास मिशन के अंतर्गत युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ा जाए। उन्होंने लड़कियों की शिक्षा के संदर्भ में जानकारी ली, सरकारी विद्यालय, शिक्षकों की उपस्थिति के बाबत पूछताछ किया।
इसे भी पढ़ें : आपसी सौहार्द एवं भाईचारा का त्यौहार है होली मिलन : सुभाष चंद्र
जब गांव के लोगों ने पक्के मार्ग बनाने का किया अनुरोध
गांव के वयोवृद्ध लोगों से संवाद करते हुए सार्वजनिक समस्याओं के संदर्भ में जानकारी ली। गांव के लोगों द्वारा कुछ स्थानों पर पक्के मार्ग बनाने का अनुरोध किया गया जिस पर प्रमुख सचिव ने मनरेगा के तहत कार्य कराने के निर्देश दिए। एएनएम से स्वास्थ्य सुविधाओं, बच्चों के टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण, आयरन टेबलेट के संदर्भ में जानकारी ली। आंगनबाड़ी कार्यकत्री से अति कुपोषित बच्चों को डी वार्मिंग टैबलेट देने के निर्देश के साथ ही नवजात बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। प्रमुख सचिव द्वारा मुख्यमंत्री आवास योजना अंतर्गत लाभार्थी तिलकधारी और सद्दाम हुसैन को प्रतीकात्मक चाबी दी गई। वृद्धा पेंशन की लाभार्थी लालता तिवारी, विकलांग पेंशन की लाभार्थी खुशबू और विधवा पेंशन की लाभार्थी निर्मला को प्रमाण पत्र दिया। उषा, बृजेश, अंजू को आयुष्मान कार्ड प्रदान किया गया। इसके साथ ही बच्चों सार्थक और राधा का अन्नप्राशन कराया तथा सानिया की गोद भराई की गई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम डीसी मनरेगा डीसी एनआरएलएम उपजिलाधिकारी बदलापुर योगिता सिंह सहित जनपद स्तरीय अधिकारी तथा स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें
दिल्ली के समीर पहलवान को अतुल ने दिखाया आसमान
त्रिलोचन महादेव में पूर्व क्रिकेटर विनोद काम्बली का स्वागत
देश के युवाओं के लिए प्रेरणा श्रोत हैं भगत सिंह : धनंजय सिंह
नोडल अधिकारी ने गौ आश्रय स्थल का किया निरीक्षण
प्रमुख सचिव, सचिवालय प्रशासन, प्रशासनिक सुधार एवं लोक सेवा प्रबंधन एवं नोडल अधिकारी के रविंद्र नायक ने रविवार को विकासखंड बदलापुर के अस्थाई गो आश्रय स्थल शाहपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संरक्षित गोवंश के संबंध में जानकारी ली। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि 265 गोवंश संरक्षित किए गए है। नोडल अधिकारी ने गोवंश को दिए जाने वाले चारे, पेयजल की उपलब्धता, चारागाह की जमीन, इयर टैगिंग इत्यादि के संबंध में जानकारी लेते हुए सीवीओ को निर्देशित किया कि नेपियर घास लगाई जाए तथा गोबर से वर्मिकंपोस्टिंग की जाए। पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि नियमित रूप से गोवंशों के स्वास्थ्य की जांच की जाए। इलाज के अभाव में किसी भी गोवंश की मृत्यु न हो। नोडल अधिकारी ने गौमाता की पूजा अर्चना की और उन्हें गुड और केला खिलाया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, उप जिलाधिकारी बदलापुर योगिता सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, ग्राम प्रधान लाल साहब यादव, केयर टेकर राहुल यादव सहित अन्य उपस्थित रहे।
![]() |
विज्ञापन |