Jaunpur News : शराब के नशे में पुलिया पर बैठा था युवक, नहर में गिरने से मौत | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
Jaunpur News : जौनपुर जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के इटौरी बाजार में नहर के पुलिया पर बैठा युवक रविवार दोपहर 12 बजे नहर में गिर गया। इस दुर्घटना में उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बताते हैं कि इटौरी बाजार में शारदा सहायक खंड-36 नहर की पुलिया पर रविवार दोपहर 12 बजे स्थानीय थाना अंतर्गत हड़ही गांव निवासी 38 वर्षीय युवक हीरालाल बिंद शराब के नशे में बैठा था। अचानक नहर में गिर गया और घायल हो गया। बाजारवासियों ने सूचना परिजनों को दी।
पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल
काफी संख्या में ग्रामीण और परिजन घटनास्थल पर पहुंच गये और घायल युवक को एक निजी चिकित्सक के पास ले गये जहां चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। मृत्यु की सूचना लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया और परिजन बिना पुलिस को सूचना दिये। शव को लेकर घर चले गये पत्नी शकुंतला देवी समेत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। सूचना लगते ही जगदीश बिंद समेत क्षेत्र के लोगों ने पैतृक आवास पर पहुंचकर परिजनों को संतावना देते हुए शोक संवेदना प्रकट किया।
यह भी देखें
प्रमुख सचिव के रविंद्र नायक ने कमालपुर गांव में लगाई जन चौपाल
दिल्ली के समीर पहलवान को अतुल ने दिखाया आसमान
त्रिलोचन महादेव में पूर्व क्रिकेटर विनोद काम्बली का स्वागत
देश के युवाओं के लिए प्रेरणा श्रोत हैं भगत सिंह : धनंजय सिंह