Jaunpur News : दिल्ली के समीर पहलवान को अतुल ने दिखाया आसमान | Naya Sabera Network

दंगल में 4 दर्जन पहलवानों की जोर आजमाइश

अब्दुल हक अंसारी

केराकत, जौनपुर। नई बाजार जयगोपालगंज में स्व. आशीष सिंह विकास के स्मृति में आयोजित विराट कुश्ती दंगल में दिल्ली, मेरठ, पंजाब, मथुरा, वाराणसी, गाजीपुर व जौनपुर सहित आसपास के 4 दर्जन से अधिक पहलवानों के बीच दिलचस्प कुश्ती हुई। इस दंगल में अतुल पहलवान नई बाजार के अतुल पहलवान ने मात्र तीन मिनट में चित कर आसमान दिखा दिया। इसी प्रकार सुनील यादव पहलवान जयगोपालगंज ने मथुरा के पहलवान मनीष को एवं काजू पहलवान नई बाजार ने मेरठ के राहुल को पटखनी देकर कुश्ती अपने नाम कर लिया। इसके अलावा शाकिर पहलवान मेरठ व अमित धर्मापुर के बीच, सचिन मथुरा वभीम गाजीपुर के बीच, किशन गाजीपुर व हरिओम मथुरा के बीच, निगम नारायनपुर व अशमीर पंजाब के बीच यशवंत गिरि  व गोल्डी पंजाब के बीच हुई कुश्ती बराबरी पर रही।

Jaunpur News : Atul showed the sky to Delhi's Sameer wrestler | Naya Sabera Network

भारत देश का बहुत प्राचीन खेल विधा है कुश्ती दंगल : बृजेश सिंह

मुख्य अतिथि वाराणसी के एमएलसी बृजेश सिंह ने पहलवानों का हाथ मिलाकर उनका उत्साह वर्धन किया। एमएलसी ने कहा कि कुश्ती दंगल भारत देश का बहुत प्राचीन खेल विधा है। हमें खुशी हो रही है कि आज भी इस कुश्ती विधा को हमारे पहलवान जिंदा रखे हुए हैं। कुश्ती हो या कोई भी खेल वह निश्चित ही सौहार्द  बढ़ाने का काम करते हैं। खेलों में प्रति स्पर्धा होनी चाहिए वैमनस्यता नहीं। 

इसे भी पढ़ें : त्रिलोचन महादेव में पूर्व क्रिकेटर विनोद काम्बली का स्वागत

अतिथियों ने बढ़ाया पहलवानों का हौसला

इस अवसर पर विशिष्ट बलवंत सिंह पूर्व प्रमुख जमनियां, अनिल सिंह मास्टर गोला वाराणसी, रवि प्रताप सिंह एमएलसी प्रतिनिधि, जेएमएस ग्रुप के चेयरमैन जीतेन्द्र यादव, पूर्व प्रमुख मुफ्तीगंज विनय सिंह, पप्पू रघुवंशी, डा. एसपी यादव, अजयेन्द्र दूबे, नरेंद्र प्रताप सिंह, सपा नेता संजय सरोज, पत्रकार अब्दुल हक अंसारी एवं थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश राय आदि ने पहलवानों का हाथ मिलवाकर उनका हौसलाअफजाई किया।

इसे भी पढ़ें : देश के युवाओं के लिए प्रेरणा श्रोत हैं भगत सिंह : धनंजय सिंह

अतिथियों को साफा बांधकर गर्म जोशी के साथ हुआ स्वागत

कुश्ती दंगल के आयोजक पूर्व प्रमुख गोपाल सिंह ने आए हुए अतिथियों का स्वागत कर आभार प्रकट किया। चन्द्रजीत पहलवान ने सभी अतिथियों को साफा बांधकर गर्म जोशी के साथ उनका स्वागत किया तथा बीच-बीच में पहलवानों का हौसलाबुलंद करते देखे गये। रेफरी लक्ष्मण व सुबाष पहलवान रहे तथा संचालन महेंद्र सिंह पहलवान ने किया।

इसे भी पढ़ें : दुनिया का सबसे बड़ा उपभोक्ता बाजार है यूपी: योगी

*RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur | Enjoy a Variety of Activities, Entertainment, & Celebrate Special Occasions with Delicious Indian, South Indian, Italion, North Indian Chinese Dishes, Mocktails, & More | Swimming Pool & Open Garden, Outdoor Garden With Umbrella For Dining, Delicious Food & Luxurious Style| Contact us - 7310100951, 7310100952, 7310100953 | #NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन

 


नया सबेरा का चैनल JOIN करें