Azamgarh News : महाकुंभ से लौट रहे नेपाल के श्रद्धालुओं की गाड़ी डिवाइडर से टकराई, 3 की मौत | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
आजमगढ़। जिले में रानी की सराय थाना क्षेत्र के मझगवां गांव के पास महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार सोमवार तड़के डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में दो महिलाओं समेत तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई और सात लोगाें की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है। सभी श्रद्धालु नेपाल देश के रूपनदेइ जिले के निवासी है। घायलों के साथ आने वाले श्रद्धालुओं ने बताया कि प्रयागराज महाकुम्भ में स्नान करने के लिए पांच वाहनों में कुल 35 लोग गए थे। स्नान करने के बाद वापस लौट रहे थे कि तड़के आजमगढ़ जिले के मझगवां के पास एक कार डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें सवार लोग घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां तीन लोगों की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए। सात लोगों की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने हायर सेंटर गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया है। मृतकों में दो महिलाएं दीपा व गंगा तथा एक पुरुष गणेश शामिल है। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।