UP News : अंतर्जनपदीय गैंग का भंडाफोड़, 7 महिलाओं सहित 13 गिरफ्तार | Naya Savera Network
- महिला चोर रेकी कर महिलाओं को ही बनाती थी निशाना
- सदर कोतवाली व बछरावां क्षेत्र में कर रहे थे चोरी की वारदात
नया सवेरा नेटवर्क
रायबरेली। सदर कोतवाली व बछरावां पुलिस ने टप्पेबाजी करने वाले 13 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया कि दूसरे राज्यों के कुछ पुरुष व महिलाएं रेकी कर चोरी करते थे और भीड़ भाड़ वाली जगहों में महिलाओं के पर्श से पैसे गले से ज्वेलरी व कीमती सामान हाथ की सफाई से निकाल लेते थे। पुरुष चार पहिया गाड़ी में महिलाओं का इंतजार करते थे और गाड़ी में बैठा कर भाग जाते थे।
पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया की 13 फरवरी को अहिया रायपुर स्थित शीतला माता मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दौरान पूजा में शामिल तीन महिलाओं के गले से सोने की चेन चुरा कर रोहित और आनंद के साथ गाड़ी में बैठकर फरार हो गए थे वहीं 4 दिसंबर को प्रगति पुरम में एक ई रिक्शा में सवार महिला का बैग चरा लिया था जिसमें कुछ आभूषण थे जिसे दिल्ली में जाकर बेचा था।
वही रेलकॉच के पास दो घरों में भी चोरी की थी और आभूषणों को बेच दिया था। उक्त गिरोह महाकुंभ जाने की फिराक में था तभी कोतवाली पुलिस ने इन्हें दबोच लिया है। इनके पास से चोरी के सोने व चांदी के आभूषण प्राप्त हुए है। गिरफ्तार होने वाले अभियुक्त रोहित व आनंद सहित चार महिला सहित कुल छह लोग शामिल हैं जिन्हें जेल भेज दिया गया है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
We're now on WhatsApp. Click to join.