Lucknow News : चारबाग स्टेशन में टिकट चेक कर रही थी फर्जी टीटीई, गिरफ्तार | Naya Savera Network

Lucknow News : चारबाग स्टेशन में टिकट चेक कर रही थी फर्जी टीटीई, गिरफ्तार | Naya Savera Network

नया सवेरा नेटवर्क

लखनऊ। चारबाग रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ के बीच टिकट चेक करते हुए फर्जी महिला टीटीई को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। महिला टीटीई की तरह ही कपड़े पहने हुई थी,इस कारण लोगों को इसकी जानकारी नहीं हो सकी। रेलवे के कर्मचारियों को शक होने पर महिला को पूछताछ के लिए बुलाया गया। जिसके बाद महिला की पोल खुल गई।

स्टेशन मास्टर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक जीआरपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। रेलवे दुवारा सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला टीटी के परिधान के यात्रियों के टिकट चेक करती हुई पकड़ी गई है। महिला को रेलवे द्वारा आईडेंटिफाई करके जीआरपी चारबाग़ को आवश्यक कार्रवाई हेतु सुपुर्द किया गया।

जीआरपी के महिला प्रतीक्षालय में एक महिला टीटी के परिधान के यात्रियों के टिकट चेक करती हुई पकड़ी गई जो कि संदिग्ध लग रही थी स्टेशन मास्टर रेलवे स्टेशन चारबाग द्वारा उसका आईडी कार्ड मांगा गया तो उसने अपना आईडी कार्ड दिया जिसमें उसका नाम काजल सरोज लिखा था। वह मूलरूप से मालेपुर गांव संत रविदास की रहने वाली है। महिला के बारे में जब पड़ताल की गई तो जानकारी तो उसके नाम और नंबर का कोई भी टीटीई चेकिंग कैडर में पंजीकृत नहीं है। स्टेशन मास्टर की तरफ से लिखित में जीआरपी ने मुकदमा दर्ज कर महिला को जेल भेज दिया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

We're now on WhatsApp. Click to join.

*तेज डायग्नोस्टिक सेंटर | नईगंज तिराहा, कुमार पेट्रोल पम्प के सामने, जौनपुर | मो. 7388463806 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

*वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञानप्रकाश सिंह की तरफ से महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें