Mumbai News : उल्हासनगर में धूमधाम से मनाई गई महाराजा सुहेलदेव की जयंती | Naya Savera Network

Mumbai News : उल्हासनगर में धूमधाम से मनाई गई महाराजा सुहेलदेव की जयंती | Naya Savera Network

नया सवेरा नेटवर्क

उल्हासनगर। राजभर समाज सेवा संघ (महाराष्ट्र) द्वारा श्रावस्ती भर सम्राट महाराजा सुहेलदेव की १०१६ वीं जयंती ,रविवार को उल्लासनगर में धूमधाम से मनाई गई. समारोह में प्रमुख अतिथि के रूप में मौजूद सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेन्द्र राजभर ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया साथ ही जयंती समारोह के इस शुभ अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मैं खुद को बहुत ही सौभाग्यशाली समझता हूं कि महाराष्ट्र की इस धरती पर राजभर समाज सेवा संघ (महा.) द्वारा आयोजित इस भव्य महाराजा सुहेलदेव जी की जयंती समारोह में प्रमुख अतिथि के रूप में सम्मिलित होने का सुअवसर प्राप्त हुआ।

साथ ही उन्होंने सुहेलदेव जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए समाज से आह्वान किया कि सभी लोग एक जुट होकर देश के हर कोने में सुहेलदेव जी की जयंती का आयोजन करें व उनके आदर्शो, शौर्य व वीरता की गाथा को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करें व उनके आदर्शो का अनुसरण करते हुए आपस में भाई चारे का संवाद स्थापित करते हुए दुःख सुख का साथी बनें। संघ के संस्थापक अध्यक्ष लालमनी राजभर ने कहा कि सबसे पहले अस्वस्थता के चलते कार्यक्रम में न पहुंच पाने वाले महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह का  शुभकामना संदेश सुनाया। उन्होंने कहा कि कृपाशंकर सिंह हमेशा राजभर समाज के साथ खड़े रहे। उन्होंने समाज की तरफ से उनका आभार प्रकट किया।संघ के संस्थापक महामंत्री रमाकांत राजभर ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष तारकेश्वर राय ने समारोह में आए हुए सभी अतिथियों व सम्मानित सभी समाज के लोगों का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन एड संतलाल भारद्वाज ने किया । 

समारोह में पप्पू राजभर ने अपनी गायकी से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया । इस अवसर पर अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी त्रिलोकी राजभर, प्रतिष्ठित व्यवसायी विनय शुक्ला, नान्हक राजभर, बलिराम राजभर, इंद्रदेव राय, ओमप्रकाश यादव, स्वाभिमान पार्टी के प्रधानजी, रामप्रवेश राजभर, सालवी , हीरा भारद्वाज, रामदुलारे राजभर, जीतू भारद्वाज, राजेश राजभर, राममिलन राजभर, धर्मा देवी राजभर, रामसरेख राजभर, राम आधार राजभर, व संघ के कार्याध्यक्ष सतीसचन्द्र राजभर, महामंत्री विधानचंद राजभर, उपाध्यक्ष राजनाथ राय, फूलचंद राजभर, बालकिशन राजभर, छेदीलाल राजभर, अजय कुमार राजभर, रामभुवन राजभर, ओमप्रकाश राजभर,(छेदी) चंदू राजभर, भुल्लन राजभर, प्रहलाद राजभर, अशोक राजभर, रमेश राजभर, अनिल राजभर, रामप्रताप राजभर, अरविंद राजभर, रामबाबू राजभर, रामबदन राजभर, विनय राजभर, हरिश्चन्द्र राजभर, प्रितमदेव राजभर व भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।


We're now on WhatsApp. Click to join.

We're now on WhatsApp. Click to join.

*Umanath Singh Hr. Sec. School | A Sr. Sec. School Affiliated to CBSE, New Delhi | LKG to Class IX & XI | Registration for ADMISSION OPEN 2025-26 | The Choice of Winners | #Creative Education Plan # Activity Oriented Curriculum # Peaceful & Good Environment # Special Curriculum for Sport & Art # Loving & Caring Teachers # Transport Facility Available | Shankarganj, Maharupur, Jaunpur (UP) 222180 | CONTACT US - 9415234208, 7705805821, 9839155647 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


S S PUBLIC SCHOOL | (10+2 Affiliated to the C.B.S.E. New Delhi) | Affiliation No.: 2132085 | Contact Us On: 7380691111, 9453567111 | SIDDIQPUR, JAUNPUR-222003  | Naya Savera Network
Ad


नया सबेरा का चैनल JOIN करें