Jaunpur News : जफराबाद यूनियन बैंक जहां, पब्लिक का काम करने से कतराते है कर्मचारी | Naya Savera Network
- दो हजार की से कम निकासी के लिये ग्राहकों को भेजा जाता है सेवा केन्द्र
- दस से बीस रूपये प्रति हजार सेवा केन्द्र करते हैं चार्ज
- पासबुक प्रिन्टिग आदि कार्यों के लिये प्रिन्टर खराब व कर्मचारी न होने का दिया जाता है हवाला
नया सवेरा नेटवर्क
जफराबाद, जौनपुर। लगन शुरू होते ही बाजारों में हलचल बढ़ गयी है, ऐसे में पैसे के लेन देन में बैंकों को बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। बैंकिग सुविधा देखें तो यहाँ की प्रमुख बैंक यूनियन जो कि कस्बे के मुख्य बाजार में स्थित है। और यहाँ पर एटीएम की सुविधा भी है, मगर वो सिर्फ बैंकिंग टाइम के लिए हैं, मतलब बैंक बंद तो एटीएम बंद। या फिर यू कह लें कि बैंकिग टाइम से दो घंटे पहले ही बैंक के चैनल गेट बंद कर गॉर्ड द्वारा बैंक पब्लिक के लिये बंद बताया जाने लगता है, और सबसे खास बात तो यह है कि सब कुछ जानते हुए बैंक प्रबन्धक खामोश हैं। आप इस बैंक शाखा में दिन के तीन बजें के बाद अपने किसी बैंकिग से संबंधित आवश्यक कार्य हेतु प्रवेश नही कर सकते। जिसके चलते आम नागरिकों सहित व्यापारियों व दूर दराज से बाजारों में खरीददारी के लिए आये ग्राहकों की काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
क्षेत्र के सुनील कुमार, प्रकाश कुमार, इज़हार हुसैन, सुशीला देवी बताती हैं कि बैंकिग समय तक ए टी चलने से काफी दिक्कतें हो रही हैं। पासबुक प्रिंटिंग में प्रिंटर खराब और ऑपरेटर न होने का हवाला देकर ग्राहकों को टाल दिया जाता है।
इसके अलावा सरकारी योजना के पैसे जिसमे वृद्धा पेंशन, विधवा पेंसन, किसान सम्मान निधि के खाता धारकों को तो उनके आये पैसों की जानकारी देना तो छोड़िए यदि किसी को 2 हजार के नीचे का निकासी हो तो उसे बाजारों से पैसे निकालने को बोल वापस कर दिया जाता है। ऐसे में 2 हजार रुपये की सम्मान निधि निकालने के लिए उन किसानों को अलग से 20 रुपये खर्च करने पड़ते है।
- सेवा केन्द्र करते हैं दस से बीस रूपये चार्ज
एक तरफ जहां बैकों द्वारा ग्राहकों को छोटी मोटी रकम के लिये बैंको द्वारा ग्राहकों को सेवा केन्द्र भेज दिया जाता है वहीं पर सेवा केन्द्र एक हजार की निकासी पर उनकी खाते से दस से बीस रूपये बढ़ा कर राशि को काट लेते हैं। उदाहरण के तौर पर यदि किसी ग्राहंक को एक हजार की राशि निकालनी होती है तो सेवा केन्द्र उसके खाते से 1010 राशि का डिडक्शन करते हैं।
- शिकायत प्राप्त होने जफराबाद ब्रांच की जांच की जायेगी : एल.डी.एम.
यूनियन बैंक के एलडीएम शंकर सामन्त ने बताया कि शिकायत प्राप्त होने जफराबाद ब्रांच की जांच की जायेगी। साथ ही किसी भी सेवा केन्द्र द्वारा पैसे की निकासी में एक रूपये भी अधिक लेने का दोषी पाये जाने पर उसका लाइसेन्स निरस्त कर दिया जायेगा।
We're now on WhatsApp. Click to join.
We're now on WhatsApp. Click to join.
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News