Jaunpur News : विपिन यादव के आकस्मिक निधन पर दी गई श्रद्धांजलि | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। वाजिदपुर स्थित वीडीएस मोटर्स पर कार्यरत व परानापट्टी (शिवापार) गांव निवासी विपिन यादव 24 वर्ष पुत्र धनराज यादव की नईगंज स्थित एक हॉस्पिटल पर इलाज के दौरान आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें मृत आत्म की शांति हेतु मौजूद लोगों द्वारा दो मिनट का मौन रख कर भावभीने श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर श्री यादव को याद करते हुए इलेक्ट्रिक स्कूटर एजेंसी के मालिक सर्वेश सिंह ने कहा कि उनके आकस्मिक निधन से हम लोग काफी दुखी हैं। उनके मृदुल स्वभाव और कार्यों को हमेशा याद रखा जाएगा । वह हमारे घर का एक सदस्य था।उनके कार्यों को बताते हुए कहा कि किसी के द्वारा जो भी कार्य सौंपा जाता रहा उसे अविलंब पूरा कर देते रहे। इस दौरान शोक व्यक्त करते हुए वंदेश सिंह ने कहा कि विपिन की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। थोड़े ही दिन में हम लोग उसके कार्यों के कायल हो गए थे। जो भी आता वह पहली ही मुलाकात में उसे विपिन अपना बना लेते थे। आज उनकी कमी सबको खल रही है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करते हुए परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे। इस दौरान डॉ वीरेंद्र यादव, डॉक्टर पीयूष श्रीवास्तव, सपा नेता भानु मौर्य, पत्रकार शुभांशु जायसवाल,सनी, सुशील चौधरी, ज्ञान चंद्र,जितेंद्र यादव, सतीश यादव ,राहुल प्रजापति प्रमोद सेठ, जितेंद्र सोनकर व गोरख यादव मौजूद रहे।