Jaunpur Accident : जौनपुर में भीषण सड़क हादसों में 9 श्रद्धालुओं की मौत | Naya Savera Network
Jaunpur News : जौनपुर में भीषण सड़क हादसों में 9 श्रद्धालुओं की मौत | Naya Savera Network
- 27 श्रद्धालु घायल, बदलापुर में हुई दो दुर्घटनाएं
- डीएम, एसपी ने मौके पर पहुंचे, अस्पताल पहुंचकर घायलों से पूछा कुशलक्षेम
बदलापुर, जौनपुर। जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र के सरोखनपुर में थोड़े समय के अंतराल पर हुए दो सड़क हादसों में 9 लोगों की जान चली गई जबकि लगभग 40 लोग घायल हो गये। घटना के बाद चीख पुकार सुन स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत राहत कार्य में जुट गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां 9 लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर घटना की सूचना मिलते ही डीएम, एसपी भी मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का कुशलक्षेम पूछा।
बताते हैं कि बदलापुर थाना क्षेत्र के वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग 731 के सरोखनपुर अंडर पास पर दो वाहनों की भिड़ंत में टाटा सूमो में सवार 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए। सूमो में सवार लोग झारखंड के रहने वाले हैं। वे सभी श्रद्धालु प्रयागराज से स्नान कर की काशी गए थे। वही काशी से अयोध्या जा रहे थे। इस घटना को अभी आधा घंटा भी नहीं बीता था कि घटनास्थल से सौ मीटर दूर श्रद्धालुओं से भरी एक डबल डेकर बस सड़क किनारे खड़े चावल लदे ट्रेलर से भिड़ गई।
इस हादसे में बस में सवार 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 26 लोग घायल हो गए है। सभी घायलों को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बस में सवार सभी लोग दिल्ली के बताए जा रहे हैं, जो चित्रकूट से प्रयागराज होकर वाराणसी दर्शन के बाद अयोध्या जा रहे थे। दोनों सड़क हादसे में कुल 9 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 3 पुरुष, 5 महिला व एक सात का बच्चा शामिल हैं।
घटना उस वक्त हुई जब बस में सवार दर्शनार्थी सो रहे थे। अचानक तेज आवाज के साथ बस ट्रेलर से भिड़ी तो दर्शनार्थी हैरान रह गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। सोने के कारण कई लोग अचानक झटके से चोटिल हुए। वहीं आगे बैठे दर्शनार्थी गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं सूमो में सवार दर्शनार्थी भी आधी नींद में ही थे। घटना के बाद आनन- फानन सभी को अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा है।
9 लोगों की मौत से परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़
- एक के बाद एक हादसे से सब रह गए अवाक
- मौके पर पहुंचे डीएम, एसपी, घायलों का जाना हाल
केएन सिंह
बदलापुर, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ-वाराणसी हाइवे 731 के सरोखनपुर अंडर पास के पास हुए भीषण हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। पहली घटना में झारखंड की टाटा सूमों की एक अज्ञात वाहन से जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए। वहीं दूसरी घटना में डबल डेकर बस सड़क किनारे खड़े एक चावल लदे ट्रेलर से टकरा गई। गुरुवार को तड़के आधे घंटे के अंदर हुए हादसों से इलाके में हड़कंप मच गया। जब वाहनों की टक्कर हुई तो धमाके जैसी आवाज से आसपास के लोग नींद से उठकर बैठ गए। चीख पुकार की आवाज सुन लोग मौके पर दौड़ पड़े। सूचना पर स्थानीय कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची। आननफानन में एम्बुलेंस की सहायता से सभी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। एक के बाद एक हुए हादसे से सभी लोग अवाक रह गए। इधर घटना की जानकारी होते ही डीएम, एसपी मौके पर पहुंचे और बदलापुर सीएचसी, जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना।
जानकारी के गुरुवार की भोर में सरोखनपुर अंडरपास ब्रिज के ऊपर हाईवे पर जौनपुर की तरफ से सुल्तानपुर की तरफ जा रही झारखंड की टाटा सुमो (जेएच 02 एएक्स 1652) की अज्ञात वाहन से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में सुमो वाहन के परखचे उड़ गए। वाहन में सवार 11 लोगों में से 5 लोगों की मौत हो गई जिनमें 3 महिलाएं, एक पुरुष व एक बच्चा शामिल है। साथ ही 6 लोगों को सीएचसी बदलापुर से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जिसमें 60 वर्षीय कांति देवी पत्नी शंभू, 20 वर्षीय नितेश पुत्र राजनाथ पता हजारीबाग झारखंड व 4 अज्ञात शामिल थे। घटना के पीछे ड्राइवर को झपकी लगना बताया जा रहा है।
घटना के कुछ समय बाद घटनास्थल से कुछ दूरी लगभग 3 बजे के करीब अंडर पास पुल के ऊपर बिहार से चावल लादकर बरेली जा रही ट्रेलर (यूपी 25 डीटी 7433) में श्रद्धालुओं से भरी डबल डेकर बस (एचआर 67 सी 6900) पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बस चालक 35 वर्षीय सोनू सिंह पुत्र पूरन लाल निवासी पी 3/420 सुल्तानपुरी, नई दिल्ली व उसकी बड़ी बहन 38 वर्षीय बेबे तथा उसकी 65 वर्षीया दादी की मौत हो गई। बस में सवाल 27 लोग घायल हो गए। बस में सवार घायलों में बबली (46), सुभाष (50), दिनेश (39), रंजीत (40), दिनेश (55), कविता (45), हरिश्चंद्र (61), भगवान सिंह (58), मायावती (55), हेमचंद्र (55), गीता (55), किशोरीलाल (60), लक्ष्मी (32), सुरेश (55), सुशीला (60), सरस्वती (55), आशीष (30), शकुंतला (54), सुशीला (65), रामवती (60), राधा (70), गीतांजलि (31), तारा (65), कमलेश (50), मंशा (48), हरिश्चंद्र (61) व मीना (65) सभी निवासी मोहल्ला मादीपुर नई दिल्ली के हैं। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
बता दें कि तीन बसों में सवार लगभग 150 श्रद्धालु दिल्ली के मादीपुर मोहल्ले से 15 फरवरी की रात दर्शन-पूजन के लिए निकले जहां 16 फरवरी की शाम चित्रकूट पहुंचकर दर्शन पूजन किया। इसके बाद 17 फरवरी की शाम प्रयागराज पहुंचकर महाकुंभ में अमृत स्नान किया। प्रयागराज से चलकर 19 की सुबह काशी पहुंचे जहां बाबा विश्वनाथ का दर्शन किया। यहां से सभी दर्शनार्थी करीब 10 बजे रात में अयोध्या जाने के लिए निकले। सबसे आगे चल रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटनास्थल पर पहुंचकर एसडीएम योगिता सिंह ने आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए अन्य यात्रियों को आवश्यक सुविधा मुहैया कराया। बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अधीक्षक डॉ. सजय दूबे, डॉ. गौरव सिंह घायलों का इलाज करते रहे। इधर सूचना पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र एवं एसपी डॉ. कौस्तुभ तथा बदलापुर कोतवाल मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने जो लोग बस में फंसे थे उनको निकालकर एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल में भर्ती कराया।