Jaunpur News : प्रबन्धक व अभियन्ता पर हमला, वाहन क्षतिग्रस्त | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। नगर के कुत्तूपुर रेलवे क्रासिंग के समीप अज्ञात लोगों ने मॉन्टी कर्लो कम्पनी के प्रबंधक व अभियंता पर जानलेवा हमला कर दिया। हालांकि दोनों अधिकारी बाल—बाल बच गये लेकिन हमलावरों ने ईंट—पत्थर से वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। प्रबन्धक ने अज्ञात लोगों के विरूद्ध नगर के लाइन बाजार थाने में लिखित तहरीर देने के साथ जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग किया है। बता दें कि जनपद में उक्त कम्पनी द्वारा गत 2 साल से विद्युत सम्बन्धित कार्य किया जा रहा है। बताया गया कि कम्पनी के प्रबन्धक जसवीर सिंह अपने अभियन्ता के साथ बोलेरो से शाहगंज स्थित साइट से कार्यालय लौट रहे थे।कुत्तूपुर रेल्वे क्रासिंग के पास जैसे पहुंचे कि अज्ञात लोगों ने चारों तरफ से हमला बोल दिया। हमलावर वाहन पर ईंट—पत्थर फेंकने लगे। हमले में अधिकारी तो किसी तरह बच गये लेकिन वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। प्रबन्धक ने बताया कि हमलावरों ने क्यो, हमला किया, कारण पता नहीं है। फिलहाल यह जांच का विषय है।