Jaunpur News : ठाकुर तिलकधारी सिंह के आदर्शों पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि : डीएम | Naya Savera Network

  • टीडी इंटर कॉलेज में अनुशासन एवं शैक्षणिक व्यवस्था है उत्तम
  • मार्कण्डेय सिंह सभागार में मनाया गया ठाकुर तिलकधारी सिंह का 153वां संस्थापक दिवस


नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। टीडी इंटर कॉलेज के मार्कण्डेय सिंह सभागार में ठाकुर तिलकधारी सिंह का 153वां संस्थापक दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने कहा कि ठाकुर तिलकधारी सिंह ने जिस उद्देश्य से इस शिक्षण संस्थान की स्थापना की वह दिन-प्रतिदिन आगे बढ़ता गया। 


उन्होंने शिक्षा की अलख लगाने का जो काम किया उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि जिस शिक्षण संस्थान में अनुशासन एवं संस्कारित शिक्षा की व्यवस्था हो उसमें मेधावी विद्यार्थी पठन-पाठन करके बाहर निकलने के बाद कॉलेज एवं अपने परिवार का नाम रौशन करते हैं। 


ठाकुर तिलकधारी सिंह ने इस शिक्षा मंदिर को बनाने में जो योगदान किया उसको भुलाया नहीं जा सकता है। उनके परिवार के योग्य व्यक्ति भी इस समारोह में शामिल हुए। 


उन्होंने कहा कि इस कॉलेज का शैक्षणिक माहौल ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से कम नहीं है। इस कॉलेज में हर जाति धर्म के लोग शिक्षा ग्रहण कर देश-विदेश में कॉलेज का नाम रौशन कर रहे हैं। 


उन्होंने कहा कि ठाकुर तिलकधारी सिंह के आदर्शों पर चलना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। यह मेरा सौभाग्य है कि उनके इस संस्थापक दिवस समारोह में शामिल होने का अवसर मिला। 


उन्होंने कहा कि इस कॉलेज के प्रधानाचार्य सत्यप्रकाश सिंह जिस निष्ठा और सिद्दत के साथ कॉलेज के पुराने साख को बरकरार रखने के लिए कार्य कर रहे हैं वह सराहनीय है। 


कॉलेज का शैक्षणिक माहौल और अनुशासन भी अन्य कॉलेजों के लिए प्रेरणास्रोत है। जब शिक्षा के मंदिर में इस तरह का माहौल होगा तभी बच्चों का सर्वांगीण विकास होगा। 


कार्यक्रम के स्वागत भाषण में प्रधानाचार्य डॉ. सत्यप्रकाश सिंह ने कहा कि हम लोगों का सौभाग्य है कि जनपद के ऐसे डीएम का मार्गदर्शन हम लोगों को हमेशा मिल रहा है। उनके ऊर्जा से हम लोग भी ऊर्जावान हो जाते हैं। 


मुख्य अतिथि ने मंच पर टीडीपीजी कॉलेज के प्रबंधक राघवेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व प्राचार्य डॉ. समर बहादुर सिंह, माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट के संरक्षक रमेश सिंह, प्रधानाचार्य डॉ. सत्यप्रकाश सिंह, प्रबंधक सत्यप्रकाश सिंह, सुरेश सिंह, अंबर सिंह सहित कई लोगों को अंगवस्त्रम् देकर सम्मानित किया।


प्रवक्ता मिथिलेश कुमार सिंह ने विद्यालय की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत किया। जिलाधिकारी ने मेधावी विद्यार्थियों को मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया। रंगोली बनाने वाली छात्राओं को भी पुरस्कृत किया। 


विद्यालय के छात्रों द्वारा देशभक्ति नाटक एवं भगवान राम के चरित्र की प्रस्तुति को सराहा। डीएम ने सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों, कर्मचारियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य डॉ. सत्यप्रकाश सिंह ने आभार व्यक्त किया। संचालन सुनील सिंह ने किया। 


इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष मनोरमा मौर्या, पूर्व प्राचार्य डॉ. वीरेंद्र प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य डॉ. राकेश सिंह, प्रधानाचार्य विनोद राय, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सर्वेश सिंह, जिलाध्यक्ष तेरस यादव, टीडीपीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश सिंह, प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष बिंद प्रताप सिंह, सरिता सिंह, डॉ. मंजू सिंह, डॉ. रीता सिंह, डॉ. प्रीति उपाध्याय, मीडिया प्रभारी बद्रीनाथ सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। 




तस्वीरों में देखें कार्यक्रम की झलकियां...



















नया सबेरा का चैनल JOIN करें