Jaunpur News : छात्रों की शर्मनाक हरकत से महिला टीचर हुई शर्मसार, थाने पहुंचा मामला | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र एक निजी स्कूल के छात्रों ने अपने स्कूल की महिला टीचर का अश्लील फ़ोटो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। शिक्षिका ने देखा तो उसके होश उड़ गये। टीचर ने हाईस्कूल के एक छात्र समेत कुछ अज्ञात छात्रों के खिलाफ लाइन बाजार थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। लाइनबाजार थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की निवासी व सिद्दीकपुर स्थित एक निजी स्कूल की टीचर ने थाना में तहरीर देकर बताया कि विद्यालय के कुछ छात्र मेरी फोटो को अश्लील फोटो के साथ एडिट कर सोशल मीडिया पर पोस्ट किए है। इस बात की जानकारी मुझे मेरे विद्यालय की 9 की छात्रा से मिली। उसने यह फोटो मुझे मेरे ह्वाट्सएप पर भेजी है। छात्रा के कथनानुसार यह फोटो उसको उसके भाई से मिली जो मेरे स्कूल के कक्षा 10 का छात्र है। छात्र के अनुसार यह फोटो उनके ग्रुप से मिली। टीचर के तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल में जुट गई है।