Jaunpur News : संस्थापक दिवस की पूर्व संध्या पर सम्मानित हुए मेधावी | Naya Savera Network

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के ऐतिहासिक बलरामपुर सभागार में गुरुवार को संस्थापक दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया एवं गणमान्य लोगों ने संस्थापक ठाकुर तिलकधारी सिंह की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया। कॉलेज परिसर बिजली की रौशनी में चकाचौंध दिखा। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक राघवेंद्र प्रताप सिंह एवं अध्यक्ष, प्रबंध समिति, मत्स्य वैज्ञानिक प्रोफेसर श्रीप्रकाश सिंह ने सभी संकायों के स्नातक तथा स्नातकोत्तर कक्षाओं के सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र एवं छात्राओं को गोल्ड मेडल और प्रशस्ति पत्र दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया और आशीर्वचनों से अभिसिंचित किया। 

महाविद्यालय के प्राचार्य, कृषि अर्थशास्त्री कैप्टन (प्रोफेसर) ओपी सिंह ने कार्यक्रम में पधारे हुए गणमान्य अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। प्रोफेसर श्रद्धा सिंह और डॉ. माया सिंह के कुशल निर्देशन में छात्र-छात्राओं ने अनेक मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। संचालन प्रो. सुषमा सिंह ने किया। 



आभार प्राचार्य कैप्टन (प्रोफेसर) ओपी सिंह ने किया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. अरुण कुमार सिंह, प्राचार्य प्रो. आलोक कुमार सिंह, पूर्व प्राचार्य प्रो. समर बहादुर सिंह, मुख्य अनुशास्ता प्रो. विजय कुमार सिंह, प्रो. धर्मेंद्र कुमार सिंह, प्रो. हिमांशु सिंह, डॉ. विजय सिंह, राहुल सिंह, अरविंद सिंह तथा डॉ. शैलेंद्र सिंह के साथ महाविद्यालय के सभी संकायों के विद्वान प्राध्यापक, विदुषी प्राध्यापिकाएं तथा समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।







नया सबेरा का चैनल JOIN करें