Jaunpur News : संस्थापक दिवस की पूर्व संध्या पर सम्मानित हुए मेधावी | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के ऐतिहासिक बलरामपुर सभागार में गुरुवार को संस्थापक दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया एवं गणमान्य लोगों ने संस्थापक ठाकुर तिलकधारी सिंह की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया। कॉलेज परिसर बिजली की रौशनी में चकाचौंध दिखा। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक राघवेंद्र प्रताप सिंह एवं अध्यक्ष, प्रबंध समिति, मत्स्य वैज्ञानिक प्रोफेसर श्रीप्रकाश सिंह ने सभी संकायों के स्नातक तथा स्नातकोत्तर कक्षाओं के सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र एवं छात्राओं को गोल्ड मेडल और प्रशस्ति पत्र दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया और आशीर्वचनों से अभिसिंचित किया।
