Banda News : बोलेरो और बस टकराईं, 15 लोग घायल, अस्पताल रेफर | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
बांदा। रविवार दोपहर चित्रकूट से रायबरेली जा रही फतेहपुर डिपो की रोडवेज बस बोलेरो से टकराकर पेड़ से जा भिड़ी। इस भीषण हादसे में बस चालक समेत 15 लोग घायल हो गए। पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से पांच को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस जैसे ही बिसंडा थाना क्षेत्र के कैरी गांव पहुंची, अचानक एक बोलेरो सामने आ गई। बस चालक ने बोलेरो को टक्कर मारने के बाद बस को पेड़ से भिड़ाकर रोका। इस दौरान बस और बोलेरो के परखच्चे उड़ गए, जबकि यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। घायल बस चालक शशिबिंद कुमार पाठक ने बताया कि हादसे के वक्त सड़क किनारे चाय की दुकान पर कई लोग खड़े थे। अचानक सामने आई बोलेरो से बचने के प्रयास में उन्होंने बस को दुकान की ओर नहीं मोड़ा, जिससे कई लोगों की जान बच गई। इस दौरान बस बोलेरो से टकराई और फिर पेड़ से जा भिड़ी।