Jaunpur News : युवाओं के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेंगे स्वामी विवेकानंद | Naya Savera Network
- युवा दिवस के रूप में मनायी गयी जयंती
शिवशंकर दुबे @ नया सवेरा
खुटहन, जौनपुर। नेहरू युवा केंद्र जौनपुर के सौजन्य से राष्ट्रीय युवा दिवस पर इजी मिंड कंप्यूटर इंस्टिट्यूट बड़नपुर में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर उत्साहित किया गया। कार्यक्रम शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य सुभाषचंद्र शास्त्री ने स्वामी जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर किया। उन्होंने कहा कि युवा देश की अमूल्य शक्ति तो स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरणाश्रोत माने जाते हैं।
राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर हम सभी को अपने देश को मजबूत बनाने के लिए युवा शक्ति को और मजबूत करना है। विशिष्ट श्याम कृष्णा ने कहा कि हमारे देश में विशेष कर गांवो में ऐसी प्रतियोगिता से बच्चों के मनोबल में उत्साह बढ़ता है। चित्रकला के माध्यम से पर्यावरण को कैसे सुरक्षित रखें, इस पर बच्चों ने अद्भुत प्रदर्शन किया, इससे समाज के प्रत्येक वर्ग के लोग आने वाले समय में में देश की तकदीर बदलने का काम करेंगे।
चित्रकला पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नीरज गुप्ता, द्वितीय नीलेश कुमार एवं तृतीय स्थान रागनी गौतम रहीं। सभी विजेताओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर रोशनी कुमारी, रूपेश गुप्ता, दीपशिखा सिंह, पीयूष, किशन सिंह उपस्थित रहे। संचालन सुमित सिंह ने किया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News