Jaunpur News : खुटहन पहुंचे बसपा प्रदेश अध्यक्ष | Naya Savera Network
- मृत दंपति के आश्रितों का जाना हाल
- 50-50 लाख आर्थिक सहायता, पट्टे पर भूमि व सरकारी नौकरी की मांग
शिवशंकर दुबे @ नया सवेरा
खुटहन, जौनपुर। बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने करंट से मृत दंपति की दोनों नाबालिग पुत्रियों को 50-50 लाख आर्थिक सहायता व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और पट्टे पर भूमि दिए जाने की मांग प्रदेश सरकार से की है। उन्होंने नहर का पानी बंद करवाकर शव को हर हाल में बरामद करने को कहा। बिशुनपुर ग्रामसभा के मलूकपुर गांव निवासी दलित दंपति की खेत की बाड़ में लगे नंगे तार के करंट से हुई मौत के मामले में घटना के आठवें दिन रविवार को उनके आवास पर पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष ने मृत दंपति की पुत्रियों से मिल उन्हें ढांढस बंधाते हुए उन्हें संभव मदद का भरोसा दिया।
ज्ञात हो कि गांव के दलित दंपति रामचरित्तर अपनी पत्नी किस्मत्ती के साथ गत रविवार की सुबह खेत की सिंचाई के लिए गए थे। जहां से दोनों पति-पत्नी लापता हो गए। पुलिस की पड़ताल में उनकी मौत का कारण बगल के खेत में नंगे तार से लगाई गई बाढ़ में प्रवाहित विद्युत करंट की चपेट में आने से होना बताया गया। मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भी भेज चुकी है। उसकी निशानदेही पर शव की तलाश करायी जा रही है। सप्ताह बीतने के बाद भी उनका शव बरामद नहीं हो पाया है।
प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार में आम आवाम खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रहा है। दलित दंपति का शव सप्ताह बाद भी बरामद न किया जाना शासन प्रशासन की मिली जुली रणनीति है। उन्होंने मांग किया कि यदि मृतक के स्वजनों को आर्थिक सहायता के साथ-साथ सरकारी नौकरी व पट्टे पर भूमि नहीं दी गई तो पार्टी इसे लेकर व्यापक आंदोलन करेगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी। इस मौके पर पूर्व सांसद घनश्याम खरवार, मंडल कोआर्डिनेटर रामचंद्र गौतम, जिलाध्यक्ष संग्राम भारतीय, पूर्व प्रत्याशी इंद्रदेव यादव, मंडल प्रभारी अवनीश कुमार, वेदप्रकाश गौतम, अमरजीत गौतम, तनवीर हसन, अखिलेश तिवारी आदि मौजूद रहे।
- डीएम का नहीं उठा फोन
मलूकपुर गांव में मृत दंपति के घर शोक संवेदना जताने पहुंचे बसपा के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल के द्वारा मौजूद स्वजन व कार्यकर्ताओं के बीच ही आश्रितों को न्याय दिलाने को लेकर जिलाधिकारी से बात करने के लिए कई बार मोबाइल से फोन किया गया लेकिन डीएम ने फोन रिसीव ही नहीं किया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इसको लेकर प्रदेश के उच्चाधिकारियों से बात कर मृतक के स्वजनों को न्याय दिलाकर ही दम लूंगा।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News