नया सवेरा नेटवर्क
ठाणे। सोनुभाऊ बसंत महाविद्यालय शहापुर जिला. ठाणे का एक प्रतिष्ठित महाविद्यालय है। 10 जनवरी, 2025 को महाविद्यालय में विश्व हिंदी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वस्त मंडल के सचिव मा. श्री.रामेश वानरसे जी ने किया। अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में उन्होंने हिंदी भाषा की सहजता और सरलता पर प्रकाश डाला। महाविद्यालय के प्र.प्राचार्य और मानव विज्ञान विद्या शाखा, मुंबई विश्वविद्यालय के प्रभारी डीन, प्रोफेसर (डॉ.) अनिल सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए विश्व हिंदी दिवस के शुभ अवसर पर हिंदी की महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा कि हिंदी भाषा सभी को एक सूत्र में बांधने में बेजोड़ है।हमें हिंदी भाषा पर गर्व होना चाहिए। हिंदी को वैश्विक स्तर पर सशक्त करने के लिए हमें और अधिक प्रचारित व प्रसारित करने की आवश्यकता है। उप्राचार्य संतोष गायकवाड ने कार्यक्रम के उद्देश्य को बतलाया। हिंदुस्तानी प्रचार सभा,मुंबई के कार्यक्रम संयोजक राकेश त्रिपाठी जी ने विद्यार्थियों को वाक् स्पर्धा संबंधी नियमों की जानकारी
दी। हिंदुस्तानी प्रचार सभा, मुंबई और सोनुभाऊ बसंत महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हिंदी वाक् स्पर्धा में 55 विद्यार्थियों ने अपनी सक्रिय सहभागिता प्रस्तुत की। प्रतियोगिता हेतु विद्यार्थियों को तीन विषय दिए गए थे।राष्ट्र के प्रति विद्यार्थियों का कर्तव्य, सफलता के लिए जरूरी पुरुषार्थ का भाग्य, पर्यावरण संरक्षण हम सब का दायित्व प्रतियोगिता मैं प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रस्तुति हेतु 3 मिनट का समय दिया गया था। विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में खुलकर उक्त विषय पर अपना विचार रखा।मातृभाषा मराठी होते हुए भी विद्यार्थियों ने बिना किसी हिचकीचाहट व संकोच के बड़े ही आत्मविश्वास के साथ हिंदी भाषा में अपना वक्तव्य दिया। विजेताओं में प्रथम पुरस्कार आनंद ठाकरे को रुपये 3000/- और प्रमाण-पत्र।
द्वितीय पुरस्कार लक्ष्मी देशमुख को रुपये 2000/- और प्रमाण-पत्र। तृतीय पुरस्कार पारस वाघ को रुपये 1500/- और प्रमाण-पत्र। प्रोत्साहन पुरस्कार सायली विसपुते को रुपये 1000/- और प्रमाण-पत्र। साथ ही साथ इस वाक् स्पर्धा में सहभागी होने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। इस प्रतियोगिता में परीक्षक के रूप में डॉ.रीना सिंह और डॉ.अमिता द्विवेदी उपस्थित थी। इन्होंने विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें जीवन में आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.अश्वनी ओव्हाल और प्रा.प्रदीप पाटिल ने किया। कार्यक्रम के अंत में डॉ.सीमा परटोल ने उपस्थित मैनेजमेंट के सचिव व सभी प्राध्यापको, प्रशासनिक कर्मचारीयों और विद्यार्थियों का आभार प्रदर्शन किया।