Bhojpuri News : स्नेहा बकली, गोल्डी यादव का भोजपुरी लोकगीत 'तोहार दिलवा पाथर पिया' रिलीज | Naya Savera Network
byNaya Sabera NetworkPublished:
नया सवेरा नेटवर्क
भोजपुरी संगीत जगत में धमाकेदार एंट्री करके बंगाली बाला अदाकारा स्नेहा बकली ने अब तक कई हिट हिट सांग देकर सबकी चहेती बन गई हैं। वह अपनी मोहिनी मुस्कान और दिलकश नृत्य से सबको मंत्रमुग्ध कर देती हैं और जोरदार डांस मूमेंट से कयामत ढा देती हैं। ऐसे में एक्ट्रेस स्नेहा बकली और भोजपुरी की पॉपुलर सिंगर गोल्डी यादव की जोड़ी में नया भोजपुरी लोकगीत 'तोहार दिलवा पाथर पिया' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने को गोल्डी यादव ने अपनी सुरीली आवाज में गाकर संगीतप्रेमियों के बीच भर भर कर प्यार बटोर रही हैं। इस भोजपुरी लोकगीत के वीडियो में अदाकारा स्नेहा बकली ने ग्रीन साड़ी पहने अपनी हुश्न और अदा का ऐसा जादू चलाया है कि लोग उसपर बरबस ही फिदा हो रहे हैं। इस सांग को खूब प्यार मिल रहा है।
इसके वीडियो में दिखाया गया है कि स्नेहा बकली अपनी सहेलियों के साथ है और वहीं से अपने हसबैंड को फोन लगाती है। वह नाराज होकर अपने पति से कहती है कि...
'पीठ पीछे लागता कि घात करेला, फोनवा प ठीक से ना बात करेला, चढ़त एने जवानी जइसे चढ़ेला लउका के लातर पिया, जबसे गइला कमाये तू कातर पिया, तोहार दिलवा हो गइल बा पाथर पिया,
इस गाने को लेकर स्नेहा बकली कहती हैं कि 'जबसे मैं वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी से जुड़ी हूँ, मुझे बेस्ट से बेस्ट सांग्स करने को मिल रहे हैं। यह गाना भी मुझे बहुत अच्छा लगा और सबसे अच्छी बात यह है कि इस गाने को आडियंस का बहुत प्यार मिल रहा है। इस गाने को प्यार देने वाले सभी ऑडियंस व फैंस को दिल से धन्यवाद, हमेशा ऐसे ही प्यार आशीर्वाद बनाये रखें।'
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत 'तोहार दिलवा पाथर पिया' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर गोल्डी यादव ने मधुर आवाज में गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस स्नेहा बकली ने शानदार अदायगी किया है। इस गाने को गीतकार सूरज सिंह ने लिखा है, जबकि संगीतकार विक्की वॉक्स ने मधुर संगीत दिया है। पीआरओ ब्रजेश मेहर, वीडियो डायरेक्टर आशीष सत्यार्थी, कोरियोग्राफर अनुज मौर्या, डीओपी संतोष यादव एंड नवीन, एडिटर प्रवीण यादव हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।