Jaunpur News : 40 वर्षों से हो रहे क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ | Naya Savera Network
जीबी सिंह @ नया सवेरा
सुजानगंज, जौनपुर। क्षेत्र के श्री स्वामी कृष्णानंद इंटर मीडिएट कॉलेज बेलवार में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन विगत 40 वर्षों से लगातार किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ हनुमानजी और स्वामी जी का पूजन अर्चन करते हुए किया गया। मुख्य अतिथि मनोज कुमार द्विवेदी ने फीता काटते हुए कहा कि स्वामी श्री कृष्णानंद महाराज जी के इस विद्यालय प्रांगण में बहुत दूर-दूर से टीमें अपनी सहभागिता निभाते हैं। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित मुंबई के उद्योगपति प्रदीप कुमार मिश्र ने बैटिंग कर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं इस धरा से जुड़ा हुआ हूं। भले ही मुंबई में रहा लेकिन दिल और दिमाग हमेशा यही रहता है।
आज यहां पर ऊर्जावान नौजवानों को देखकर हृदय प्रसन्न हो गया कि हमारे जीवन में खेल एक अभिन्न अंग है जिसे हमें खेलना चाहिए और इससे शारीरिक रूप से हमे काफ़ी लाभ प्राप्त होता है। वहीं पर प्रतियोगिता में जौनपुर और शिवरिहा के बीच हुआ जिसमें जौनपुर ने शिवरिहा को 8 ओवर में 88 रन बनाकर 8 रनों से हरा दिया और शिवरिहा का 8 ओवर में 80 रन ही बना पाया। इस अवसर पर हरिओम पांडे, प्रभाकर तिवारी, चाहे लाल पांडे, नीरज द्विवेदी, ओम प्रकाश पांडे, मनोज श्रीवास्तव, विनय कुमार सिंह, विनोद पटेल सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News