Jaunpur News : 13 जनवरी से शुरू हो जाएगा बदलापुर बस अड्डा | Naya Savera Network

Jaunpur News : 13 जनवरी से शुरू हो जाएगा बदलापुर बस अड्डा | Naya Savera Network


नया सवेरा नेटवर्क

बदलापुर, जौनपुर। विधायक रमेश चंद्र मिश्र द्वारा बस अड्डे परिसर में बैठक के दौरान वार्ता में बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा जमीन उपलब्ध हो जाने पर इस बस अड्डे को बस डिपो में परिवर्तित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि महाकुंभ स्नान के लिए बदलापुर बस अड्डे पर काशी डिपो से 14 बसें, जौनपुर से 12 बसें, गाजीपुर से 13 और सोनभद्र से 7 बसें कुल 46 बसें बदलापुर से संचालित की जाएगी जो बदलापुर महाराजगंज से गुजरेगी। इसके लिए 12 जनवरी से कर्मचारी बुकिंग पटल पर बैठ जायेंगे। 13, 14, 29 जनवरी से 3, 12, 26 फरवरी तक श्रीकृष्णानगर ओवरब्रिज खोल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बदलापुर बस अड्डे से हर आधा घंटे बस महाकुंभ के लिए प्रयागराज जाएगी जिसमें प्रति व्यक्ति 122रु भाड़ा होगा और जो लोग सामूहिक रूप से बस रिजर्व कराना चाहते हैं तो बस उनके गांव में निर्धारित स्थान पर खड़ी रहेगी। 

फिर वापस स्नान के बाद गांव तक पहुंचेगी। इस अवसर विधायक ने  एक वार्ता के दौरान कहा कि बदलापुर बस अड्डे से प्रयागराज महाकुंभ में जाने के लिए बदलापुर अड्डे से 46 बसें जायेगी। विधायक ने समस्त क्षेत्रवासियों से अनुरोध है कि महाकुंभ में स्नान करने के लिए बदलापुर सरोखनपुर बस अड्डे से आकर यात्रा करें। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने जनता के लिए जो सौगात दी है उनके हम आभारी हैं। जनता को सुगमता दी गई है। विधायक ने कहा कि बदलापुर बस अड्डे से 122 रुपए संगम तक का किराया होगा।

वापसी भी उतने ही भाड़े में बस अड्डे तक पहुंच जाएंगे। उन्होंने कहा कि जो लोग सामुहिक रुप से स्नान के लिए रिजर्व बस कराना चाहते हैं तो 50 व्यक्ति का होना अनिवार्य है। इस योजना में 2 व्यक्ति को फ्री सेवा दी जाएगी। यह सुविधा लेना चाहते हैं तो उन्हें  गांव से संगम स्नान तक बस सेवा मिलेगी और उसके बाद वापिस उनके गांव तक पहुंचेगी। 13 जनवरी से बसें श्री कृष्ण नगर रेलवे क्रॉसिंग से होकर प्रयागराज को जाएंगी। इस मौके पर वरिष्ठ केंद्र प्रभारी परिवहन  विभाग प्रदीप श्रीवास्तव उपस्थित रहे। अंत में विधायक रमेश मिश्रा ने उपस्थित सभी लोगों के प्रति आभार ज्ञापित किया।


*Happy New Year 2025: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जिलाध्यक्ष अमित सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Happy New Year 2025: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष डॉ. विजय सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Happy New Year 2025: श्री गांधी स्मारक इण्टर कालेज समोधपुर जौनपुर के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. रणजीत सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें