Jaunpur News : संदिग्ध परिस्थितियों में घायल हुए वृद्ध की मौत | Naya Savera Network
चेतन सिंह @ नया सवेरा
बरसठी, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बनकट (मनापुर) गांव निवासी 70 वर्षीय वृद्ध काशीनाथ दुबे गांव से पहले जरौना जंघई रोड पर शुक्रवार की रात खून से लथपथ होकर बीच सड़क पर पाए गए। लोगों ने अस्पताल पहुंचाया लेकिन कुछ देर बाद ही उनकी मौत हो गई। परिवार वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दिया लेकिन पुलिस ने कहा कि नहीं यह सड़क हादसा है इसलिए सड़क हादसे की धारा में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया। पुलिस ने रात में ही शव मोर्चरी हाउस भेज दिया। बनकट (मनापुर) गांव निवासी काशी नाथ दुबे शुक्रवार को जौनपुर कचहरी गये थे, शाम को ट्रेन से जरौना स्टेशन पर उतरने के बाद रात 8 बजे के करीब घर पर फोन किए और सायकिल से घर के निकल दिये।
सिरौली गांव के विद्यालय से आगे अपने गांव की सीमा पर सड़क के बीच खून से लथपथ गिरे पड़े थे। किसी ने सड़क पर गिरा होने की जानकारी परिजनों को दी। परिजन थाने पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस व परिजन उन्हें लेकर सीएचसी पहुंचे जहां डॉक्टरों मृत घोषित कर दिया। काशी नाथ का एक हाथ टूटा था और सिर में पीछे की तरफ बुरी तरह चोट लगी थी। उनकी साइकिल बगल कुछ दूर पर सब्जी बंधी खड़ी थी। परिजनों का आरोप है कि किसी गाड़ी से दुर्घटना होती तो साइकिल गिरी होती, सड़क पर घसीटने का निशान शरीर का कपड़ा अस्त व्यस्त होता।
मृतक के पुत्र अशोक उर्फ बबलू ने बताया कि यह सड़क दुर्घटना नहीं लग रही है, बल्कि इनके साथ किसी ने साजिश की है। इस संबंध में थाना प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि सड़क दुर्घटना लग रहा है, जिस पर दुर्घटना का मुकदमा दर्ज किया गया है परिजनों की आशंका पर हर पहलू की जांच करेंगे अगर कुछ मिलता है तो कार्रवाई की जाएगी।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News