Jaunpur News : पात्र लाभार्थियों का बनाए राशन कार्ड : डीएम | Naya Savera Network

  • कलेक्ट्रेट में जिला स्तरीय सतर्कता समिति की हुई बैठक 



नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत गठित जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा समस्त विभागीय महत्वपूर्ण बिन्दुओं यथा-प्रचलित राशनकार्डों की स्थिति, पात्रता सूची में सम्मिलित नये लाभार्थियो की स्थिति, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013, खाद्यान्न वितरण की स्थिति, निलम्बित, निरस्त दुकानों की स्थिति, सिंगल स्टेज डिलीवरी के क्रियान्वयन की स्थिति, आयुष्मान कार्डों की स्थिति तथा अन्य विभागीय बिन्दुओं पर समीक्षा की गई।
इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा मृतक कार्डधारकों के कार्डों का सत्यापन कर उनके स्थान पर नियमानुसार पात्र लाभार्थियों का राशनकार्ड बनाये जाने, खाद्यान्न वितरण में घटतौली न हो इसके लिए उचित दर दुकानों पर पर्यवेक्षणीय अधिकारियों का उत्तरदायित्व निर्धारण कराये जाने, स्वास्थ्य विभाग एवं बेसिक विभाग के समन्वय से अन्त्योदय राशनकार्डधारकों का आयुष्मान कार्ड जारी कराये जाने एवं 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड जारी कराने, रिक्त एवं निरस्त दुकानों के चयन प्रक्रिया को पूर्ण कराये जाने, सिंगल स्टेज व्यवस्था के अन्तर्गत जनपद के शत-प्रतिशत उचित दर विक्रेताओं को उनके चौहद्दी पर खाद्यान्न पहुंचाने के लिए छोटे वाहनों का उपयोग किये जाने, अपरिहार्य स्थिति में कोटेदारों द्वारा मुख्य मार्ग से उठाकर ले जाये जाने वाले खाद्यान्न का किराया भाड़ा परिवहन ठेकेदारों द्वारा वहन करने के निर्देश दिये गयें। इसके अतिरिक्त प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुम्भ के दृष्टिगत सभी मार्गो पर स्थित पेट्रोल पम्पों पर स्वच्छ पेयजल एवं शौचालय जनसामान्य के उपयोगार्थ तैयार रखे जाने और पम्पों के खाली एरिया में यात्रियों के अल्प विश्राम के लिए स्थान चिन्हित कर आवश्यक व्यवस्था बनाने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी द्वारा उचित दर विक्रेता संघ के जिलाध्यक्ष हरसू सिंह व सचिव पद्माकर तिवारी को विगत् 40 वर्षों से सफलतापूर्वक उचित दर दुकान संचालित करने के हेतु उनके कार्य की सराहना करते हुए उन्हें अंगवस्त्रम से सम्मानित किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा जनपद में निर्मित होने वाले मॉडल उचित दर दुकानों के स्थानों का चयन मार्ग की सुगमता को ध्यान में रखते हुए क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षकों से आख्या प्राप्त कर सम्यक स्थान पर मॉडल शॉप प्रस्तावित कराई जाए। जनपद में प्रचलित समस्त अन्त्योदय राशन कार्डधारकों के परिवारों का सत्यापन तत्परता से कराया जाये, जिसमें अपात्र पाये जाने वाले अन्त्योदय परिवारों को सूची से बाहर करते हुए पात्रता की शर्तों के अनुरूप पात्र परिवारों को सूची में शामिल कराते हुए उन्हें नियमानुसार खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वि./रा. रामअक्षयबर चौहान, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, नोडल अधिकारी आयुष्मान, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, समस्त क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी एवं पूर्ति निरीक्षकगण के साथ ही शिवशंकर गुप्ता व गंगा प्रसाद सिंह नामित सदस्य, उचित दर विक्रेता संघ के प्रतिनिधि एवं सिंगल स्टेज डिलीवरी से जुड़े परिवहन ठेकेदार, प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


S S PUBLIC SCHOOL | (10+2 Affiliated to the C.B.S.E. New Delhi) | Affiliation No.: 2132085 | Contact Us On: 7380691111, 9453567111 | SIDDIQPUR, JAUNPUR-222003  | Naya Savera Network
Ad


नया सबेरा का चैनल JOIN करें