Jaunpur News : प्रधानाचार्यों की समस्या, मांगों पर हुई चर्चा | Naya Savera Network

  • राज कॉलेज में हुई प्रधानाचार्य परिषद की बैठक

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। राजा श्री कृष्ण दत्त इंटर कॉलेज के सभागार में प्रधानाचार्य परिषद की एक बैठक आयोजित की गई।  बैठक में जनपद के विभिन्न विद्यालयों से प्रधानाचार्य तथा प्रधानाचार्य परिषद के सम्मानित सदस्य और पदाधिकारी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का प्रारंभ प्रधानाचार्य परिषद् के अध्यक्ष डॉ. संजय चौबे ने सभी सम्मानित प्रधानाचार्य और पदाधिकारियों का स्वागत से किया। प्रधानाचार्य परिषद के महामंत्री रविंद्र नाथ शर्मा ने प्रधानाचार्य की समस्याओं तथा विभिन्न मांगों से सभी को अवगत कराया जिसमें प्रधानाचार्यों की सुरक्षा धारा 21 की बहाली, धारा 18 की बहाली, चिकित्सा व्यवस्था, प्रधानाचार्य को पुनरक्षित वेतन, एनपीएस की सुरक्षा ट्रांसफर सरलीकरण तथा अन्य मांगों के बारे में सभी को अवगत कराया। 


श्री शर्मा ने संगठन के कार्यप्रणाली और तीव्र करने तथा प्रधानाचार्य के विद्यालय संबंधी समस्याओं पर भी चर्चा की। विचार विमर्श के क्रम में आदर्श इंटर कॉलेज खेतासराय की प्रधानाचार्या श्रीमती राधा श्रीवास्तव ने भी अपने विचार व्यक्त किया। अपनी समस्याओं के बारे में सभी को अवगत कराया। श्री नारायण सिंन्हा इंटर कॉलेज सराय हरखू के प्रधानाचार्य देवेंद्र नाथ पांडे ने भी अपने विचारों से सभी को अवगत कराया। 

बैठक में जनपद के विभिन्न विद्यालयों से आए हुए प्रधानाचार्यों ने भाग लिया जिसमें शिवाधार, डॉ कंचन जैस्मिन, नीरज कुमार यादव, संदीप कुमार मिश्रा, उपेंद्रनाथ शुक्ला, शिवभूषण चौबे, दिनेश चंद्र यादव, दिनेश कुमार, विपिन कुमार, संजय कुमार तथा अन्य विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने बैठक में प्रतिभाग किया। सभा के समापन में राजा श्री कृष्णा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य तथा प्रधानाचार्य परिषद जौनपुर के अध्यक्ष डॉ. संजय चौबे ने आए हुए समस्त प्रधानाचार्यों का आभार जताया और यह भरोसा दिलाया कि मैं अध्यक्ष के रूप में इस संगठन के लिए पूरी तरीके से समर्पित रहूंगा तथा जनपद के किसी भी प्रधानाचार्य की समस्याओं को अपनी समस्या समझूंगा और हमेशा सहयोग करता रहूंगा। संचालन रविंद्र नाथ शर्मा ने किया।

*RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur | Enjoy a Variety of Activities, Entertainment, & Celebrate Special Occasions with Delicious Indian, South Indian, Italion, North Indian Chinese Dishes, Mocktails, & More | Swimming Pool & Open Garden, Outdoor Garden With Umbrella For Dining, Delicious Food & Luxurious Style| Contact us - 7310100951, 7310100952, 7310100953 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें