Jaunpur News : समाजसेवी, साहित्यकार का निधन, लोग मर्माहत | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के सबरहद गांव निवासी समाजसेवी, साहित्यकार मुहम्मद साबिर की मौत से क्षेत्र में शोक व्याप्त है। लोग घर पहुंच परिजनों को सांत्वना दे रहें हैं। वहीं ईडेन पब्लिक स्कूल प्रबंधक परवेज आलम भुट्टो के नेतृत्व में सबरहद स्थित घर पर एक शोकसभा आयोजित किया गया। मुहम्मद साबिर के पुत्र अहसन शाहनवाज की मौजूदगी में सभा आयोजित हुआ। लोगों ने दो मिनट का मौन रख मृतक आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। वहीं भुट्टो ने साबिर के कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। कहा कि साबिर साहब संस्कृति ज्ञान और बुद्धिमत्ता के प्रतीक थे। पूरा परिवार क्षेत्र में बुद्धिमत्ता का परिचायक है। इन्हें अरबी व उर्दू साहित्य में शानदार पकड़ थी। साबिर सर सैयद अहमद इंटर कालेज के संस्थापक डॉ. मोहम्मद ताहिर के छोटे भाई थे। देहांत के पूर्व तक अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से जुड़े रहे। इस दौरान अहसन शाहनवाज, डा नैयर आज़म, मुशीर आज़म, राशिद प्रधान, मो शाकिब, शकिल अहमद, नदीम अहमद आदि मौजूद रहे।