Varanasi News : बीएचयू में विधायक ने विद्यार्थियों को बांटे टैबलेट, सरकार की मंशा बताई | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। बीएचयू के वाणिज्य संकाय में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और वाराणसी कैंट के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने इस अवसर पर 100 से अधिक विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किए।
विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के लिए लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने विद्यार्थियों को टैबलेट का सकारात्मक और शिक्षाप्रद उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। विधायक ने कहा कि यह टैबलेट उनके अध्ययन में मदद करेगा और ज्ञान के असीमित स्रोतों तक उनकी पहुंच बढ़ाएगा। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलन से हुआ। इस अवसर पर वाणिज्य संकाय के डीन डॉ. हरेन्द्र कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत अंगवस्त्र और स्मृति चिह्न देकर किया। आयोजन के दौरान विद्यार्थियों ने टैबलेट प्राप्त कर खुशी व्यक्त की और इस पहल को सराहा।
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Daily News
Local News
National
Naya Savera
New Delhi
uttar pradesh
Uttar Pradesh News
Varanasi