Bihar News : अभिनेत्री अक्षरा सिंह को जान से मारने की धमकी, 50 लाख रुपये रंगदारी मांगी | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह को जान से मारने की धमकी मिली और फोन करने वाले व्यक्ति ने उनसे कथित तौर पर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अभिनेत्री ने धमकी मिलने के बाद दानापुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई।दानापुर-एक के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) भानु प्रताप सिंह ने पत्रकारों को बताया, “अक्षरा सिंह की ओर से लिखित शिकायत मिली है, जिसमें उन्होंने 11 नवंबर को दो अलग-अलग अज्ञात नंबरों से धमकी भरे फोन आने की जानकारी दी। फोन करने वाले व्यक्ति ने उनसे 50 लाख रुपये की रंगदारी भी मांगी।”
उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जारी है। भोजपुरी अभिनेत्री के पिता बिपिन सिंह ने फोन पर ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “उन्हें (अक्षरा) 11 नवंबर को दो अज्ञात नंबरों से फोन आया था और फोन करने वाले व्यक्ति ने उन्हें धमकाया, गाली दी और उनसे 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। व्यक्ति ने अक्षरा को दो दिनों के भीतर रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी दी। हमने तुरंत स्थानीय थाना में शिकायत दर्ज कराई।”
बिपिन सिंह ने बताया, “दानापुर थाना की एक टीम बुधवार को हमारे घर आई और इस संबंध में अक्षरा से लिखित शिकायत ली।” इससे पहले बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और सलमान को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है।
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Bihar
Daily News
Entertainment News
Local News
National
Naya Savera
New Delhi