Rajasthan News : थप्पड़बाज नरेश मीणा को पुलिस ने किया गिरफ्तार, SDM के साथ की थी मारपीट | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
टोंक। राजस्थान के टोंक में वोटिंग के दौरान SDM को थप्पड़ मारने वाला निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को आखिरकार पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने समरवता गांव से उसे गिरफ्तार किया है। इससे पहले आज राजस्थान के देवली उनियारा के निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा को गिरफ्तार करने के लिए टोंक में भारी पुलिस बल और वरिष्ठ अधिकारी समरवता गांव पहुंची थी । मीणा ने कल बुधवार एक मतदान केंद्र पर SDM अमित चौधरी के साथ कथित तौर पर मारपीट की थी।
इसके कुछ देर पहले मिडीया के कैमरे के सामने मीणा ने कहा था कि, “मैं गिरफ्तारी देने आया हूं। मैं अपने लोगों को छोड़कर नहीं भाग सकता। पुलिसवालों को हमने जमकर मारा है। उसके बाद पुलिस वाले वहां से भाग गए।” इतना ही नही नरेश ने SDM अमित चौधरी पर फर्जी तरीके से वोटिंग करने का भी संगीन आरोप लगाया था। बता दें कि, नरेश देवली-उनियारा विधानसभा से बतौर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान पर है।