Rajasthan News : पुलिस जीप से बजरी ठेकेदार ने बनाई सिंघम स्टाइल में रील तो सस्पेंड हो गए तीन, वीडियो वायरल | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
बाड़मेर। राजस्थान पुलिस अक्सर अपनी लापवरवाहियों को लेकर चर्चा में रहती हैं। एक फिर गैर जिम्मेदराना हरकत के लिए तीन पुलिस कर्मचारियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दरअसल राजस्थान के बाड़मेर जिले में पुलिस की राजमार्ग गश्ती दल की जीप के साथ एक व्यक्ति द्वारा बनाई गई रील का कथित वीडियो सामने आया है। जिसके बाद हड़ंकप मच गया है। मामले की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि वायरल वीडियो मामले में मंगलवार को तीन पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) नरेंद्र मीणा ने व्यक्ति के पुलिस जीप तक पहुंचने और गश्ती दल के किसी सदस्य के इसमें शामिल होने के बारे में पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘गश्ती दल में एक चालक, एक हेड कांस्टेबल और एक कांस्टेबल शामिल थे और उन्हें पुलिस लाइन भेज दिया गया है।”