#JaunpurNews : मशीन की साफ्टीन में फंसकर महिला की दर्दनाक मौत | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

खुटहन, जौनपुर। ब्लाक मुख्यालय के बगल लोहार की पाही पर शुक्रवार की शाम चूड़ा कूटने की मशीन के साफ्टीन में फंसकर एक अधेड़ महिला की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। स्वजनों के आग्रह पर पुलिस ने पंचनामा के बाद शव अंत्येष्टि हेतु उन्हें सौंप दिया। पिलकिछा घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। खुटहन गांव निवासी रामलुटावन गुप्ता उक्त पाही के पास चूड़ा कूटने की मशीन लगाये हुए हैं।जो डीजल इंजन से संचालित है। इसी के सामने फुटपाथ पर वे दुकान लगाकर बच्चों के कपड़े बेंचते है। यहां तमाम किसान धान से चूड़ा बनवाते हैं। इससे जो कमाई होती है उसी से उनका परिवार पलता है। शुक्रवार को उनकी 52 वर्षीया पत्नी सावित्री देवी मशीन चालू कर धान का चूड़ा बना रही थी। उनके साड़ी का आंचल इंजन से लगी साफ्टीन में फंस गया। वह संभल पाती कि साड़ी लपेटने के साथ वह भी साफ्टीन से चिपक गई। वह गोल गोल साफ्टीन के साथ घूमने लगी। वहां खड़े लोग दौड़ कर इंजन बंद किए, लेकिन तब तक सिर व शरीर में गंभीर चोटें आने से सावित्री की मौत हो गई।


*GRAND OPENING OF RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur | Contact us - 7310100951, 7310100952, 7310100953 | #NayaSaveraNetwork*
Ad



*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें