#JaunpurNews : ऐतिहासिक भेलहिया मेला में नि:शुल्क प्याऊ ने सैकड़ो की बुझाई प्यास | #NayaSaveraNetwork
- भेलहिया मेला में आयोजित सम्मान समारोह सैकड़ो समाजसेवी हुए सम्मानित
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के गिरधरपुर में लगने वाला ऐतिहासिक तीन दिवसीय भेलहिया मेला शुक्रवार को समाप्त हुआ। मेला के अंतिम दिन आयोजित सम्मान समारोह में सैकड़ो समाजसेवियों को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
गिरधरपुर गांव में लगने वाला ऐतिहासिक भेलहिया मेला में आयोजित निःशुल्क पेयजल एवं सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि करंजाकला प्रतिनिधि ब्लॉक प्रमुख सुनील यादव मम्मन ने शुभारंभ किया,लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भेलहिया मेला में भेल के रस को पीने को लेकर कई मान्यताएं है। आज भेलहिया मेला भेल का रस पीने के नाम से प्रसिद्ध है निःशुल्क पेयजल की व्यवस्था एक पुनीत कार्य है और हम सबको इस तरह की कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। समाज में अपनी समस्या के साथ-साथ दूसरों की समस्या का हल निकालने ही समाजसेवी कहलाता है। भाजपा सरकार द्वारा चलाई गई जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आज जन-जन तक पहुंच रहा है और लोग इससे लाभान्वित हो रहे हैं। सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना हम सब का कर्तव्य है और हम सबको मिलकर पात्र लाभार्थियों को सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना चाहिए कार्यक्रम की अगली कड़ी में मंडल महामंत्री प्रशांत सिंह दीपक ने कहा कि ऐतिहासिक भेलहिया मेल प्रसिद्ध मेला है और यहां पर दूर दराज से लोग भेल का रस पीने आते हैं इस भेलहिया मेला के अवसर पर आयोजित निःशुल्क पेयजल की व्यवस्था बहुत ही पुनीत कार्य है और हम सबको मिलकर इस पुनीत कार्य में भाग लेना चाहिए।
विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे श्री राम सिंगार शुक्ला ने कहा कि समाजसेवीयो के पुनीत कार्य से आज देश की जनता का भला हो रहा है और ऐसे समाज के लोग जो किसी कारणवश किसी समस्या से जूझने लगते हैं तो समाजसेवियों की मदद से उनका भला होता है और हम सबको जब भी अवसर मिले बढ़ चढ़कर समाज सेवा में भाग लेना चाहिए। कार्यक्रम के अंत मे कार्यक्रम के आयोजक विनय कुमार व विशाल विश्वकर्मा ने लोगों को आभार प्रकट किया कहा कि समाज की सेवा तब हो पाना संभव है जब हम मिलकर चलेंगे बिना भेदभाव की जन जन तक मदद पहुंचाने का काम करेंगे। समारोह के दौरान परसनी ग्राम प्रधान राधेश्याम पाल,बहाउद्दीनपुर ग्राम प्रधान सुनील यादव,काफरपुर प्रधान चंद्रेश कुमार,समाजसेवी शिवा वर्मा,पत्रकार सोहन यादव,पत्रकार दिपक विश्वकर्मा,समाजसेवी राहुल विश्वकर्मा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News