#JaunpurNews : 3 वर्ष से अन्न त्यागने वाले नैपाली यादव 7 नवम्बर को ग्रहण करेंगे अन्न | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। नगर के सिपाह में मां अचला देवी मन्दिर/घाट के जर्जर सड़क के पु​नर्निर्माण की मांग को लेकर पिछले 3 वर्षों से अन्न त्यागने वाले समाजसेवी लाल बहादुर यादव नैपाली अब अन्न ग्रहण करेंगे। यह आयोजन 7 नवम्बर दिन गुरूवार की शाम सूर्यास्त के दौरान तय हुआ है जो मां अचला देवी घाट पर होगा। इस आशय की जानकारी देते हुये श्री यादव ने बताया कि उक्त मार्ग काफी जर्जर हो गया ​था जिसको बनवाने के लिये तमाम सम्बन्धित विभागों, अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से मांग किया। 3 वर्ष बीतने के बाद अंतत: उक्त मार्ग का पु​नर्निर्माण हो गया है। मेरा संकल्प पूर्ण हो गया जिस पर 7 नवम्बर दिन गुरूवार को डाला छठ के दिन अन्न ग्रहण करूंगा, क्योंकि डाला छठ के दिन ही अन्न त्याग करके संकल्प लिया था।

#JaunpurNews : 3 वर्ष से अन्न त्यागने वाले नैपाली यादव 7 नवम्बर को ग्रहण करेंगे अन्न | #NayaSaveraNetwork




नया सबेरा का चैनल JOIN करें