पूर्व मंत्री समेत कई लोगों को छठ पूजा में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया | #NayaSaveraNetwork

पूर्व मंत्री समेत कई लोगों को छठ पूजा में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क

हैदराबाद। बिहार सहयोग समिति तेलंगाना के अध्यक्ष बिनय कुमार यादव ने अपनी टीम के साथ पूर्व आईटी मंत्री केटी रामा राव और एवं मल्काजगिरी के एमएलए राजशेखर रेड्डी को छठ पूजा आयोजन में भाग लेने के लिए विनम्रतापूर्वक आमंत्रित किया। निमंत्रण पत्र अध्यक्ष बिनय कुमार यादव ने अपनी पूरे टीम के साथ बीआरएस मुख्यालय, जुबली हिल्स में जाकर दिया और छठ पूजा में भाग लेने का निवेदन किया। इसी तरह समिति के सदस्यों ने विनायक नगर कॉर्पोरेटर राजलक्ष्मी , गौतम नगर कॉर्पोरेटर रामु यादव, मल्काजगिरी कॉर्पोरेटर सरवन कुमार,  बीजेपी सिनीयर लिडर साई कुमार एवं बिहार युपी के बहुत से गणमान्य लोगों ने को भी निमंत्रण पत्र दिया गया और पुजा में भाग लेने निवेदन किया दिया। सभी छठ पूजा में सहयोग करने की अपील की गई। इस मौके पर समिति के केन्द्रीय समिति के जैन्त यादव, अध्यक्ष बिनय कुमार यादव, सचिव सागर भगत, सुरज यादव , शिव कुमार यादव,अकलेश भगत, हरिश यादव, सतीश यादव, दिनेश यादव आदि  उपस्थित रहे।



नया सबेरा का चैनल JOIN करें