Jaunpur News : खाद बीज की समस्याओं को लेकर किसान कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। खाद बीज की समस्या लेकर बुधवार को जिला किसान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश महासचिव राकेश सिंह डब्बू के नेतृत्व में राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। इस मौके पर राकेश सिंह ने कहा कि इस समय रवि फसल की बुवाई चल रही है। ऐसे समय में समितियों से खाद बीच नदारत होने के कारण किसानों को खुले बाजार से महंगे दामों में खरीदना पड़ रहा है। जिसके कारण किसानों का शोषण भी हो रहा है। जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, वरिष्ठ नेता प्रमोद मिश्रा ने भी सभा सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार किसान विरोधी साबित हो रही है। समय से किसानों को खाद बीज भी नहीं मिल पा रहा है, नहरों में पानी नहीं आ रही है। जिसके कारण किसानों के सामने विकराल समस्या उत्पन्न हो गया। इस मौके पर राजकुमार निषाद, सुभाष मौर्या, जयराम, राहुल मिश्रा, विपिन राय आदि मौजूद रहे।