Jaunpur News : भजन के बिना दुखों से छुटकारा संभव नहीं : प्रो. आरपी | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। पंडित चंद्रेश मिश्र पीठ,जौनपुर पर विद्वत्जनों की गोष्ठी हुई जिसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा के बाद रामकथा के मर्मज्ञ मानसहंस प्रोफेसर आरपी ओझा का प्रवचन हुआ।प्रोफेसर ओझा ने कहा कि ईश-भरोसा एवं ईश-समर्पण के बिना दुखों से छुटकारा मिलना संभव नहीं।संसरण तो संसार का रूप है और यह मायाजनित एवं भ्रमात्मक है।सद्गुरु की कृपा से ही मायाजनित अविधा का नाश होता है फिर जिस तरह से सूरज के प्रकाश में अंधकार का नामोनिशान नहीं रहता वैसे ही अविद्या का नाश होते ही ज्ञान का प्रकाश होता है और समस्त दुखों का नाश हो जाता है पर यह भजन के बिना संभव नहीं। पंडित रामकृष्ण त्रिपाठी ने कहा कि कथाओं के मर्म को समझकर उसे जीवन में अपनाने से ही लाभ होगा।कथा के उपदेश को आत्मसात किए बिना ऊसर में बीज बोने के समान होगा। पंडित रामदयाल द्विवेदी, पत्रकार कपिल देव मौर्य,देवी सिंह,लोकेश यादव,कांग्रेस नेता इंद्रभुवन सिंह,अखिलेश श्रीवास्तव, दयासागर राय,समाजवादी नेता एवं पूर्व मंत्री सतेंद्र उपाध्याय, समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय सचिव प्रेमशंकर यादव,शिक्षक महेंद्र मिश्र,डॉक्टर रामजी तिवारी,लिटिल फॉक्स स्कूल के प्रबंधक रवि श्रीवास्तव,पंडित चंद्रेश मिश्र के सुपुत्र अशोक मिश्र,अधिवक्ता गौरीशंकर मिश्र एवं ओमप्रकाश दुबे आदि ने ओझा जी के श्रीमुख से नि:सृत कथामृत का पानकर स्वयं को कृतकृत्य किया।
![]() |
Ad |