Jaunpur News : एक हजार भक्त बाबा विश्वनाथ के दर्शन को रवाना | Naya Savera Network

  • सतीश जयकिशन तिवारी करा रहे नि:शुल्क दर्शन

शिवशंकर दुबे  @ नया सवेरा 
खुटहन, जौनपुर। 10 नवंबर कहते हैं कि मन में यदि दृढ़ इच्छा शक्ति हो तो आदमी असंभव काम को भी संभव बना देता है। सियरावासी गांव निवासी व राम जन्मभूमि अयोध्या न्यास से जुड़े युवा समाजसेवी सतीश तिवारी पिछले कुछ अरसे से ऐसे ही काम कर रहे हैं, जो आम लोगों के लिए असंभव प्रतीत होता है। गत वर्ष मई महीने में करीब एक हजार लोगों को बस द्वारा नि:शुल्क अयोध्या धाम दर्शन करा चुके सतीश तिवारी रविवार को दर्जनों बसों से लोगों को निःशुल्क बाबा विश्वनाथ काशी धाम, वाराणसी की यात्रा पर रवाना हो गए।

 उनका कहना था कि जो लोग संसाधनों या वित्तीय समस्याओं के चलते धार्मिक स्थानों की यात्रा नहीं कर पा रहे हैं, उन्हें बस द्वारा धार्मिक यात्रा कराया जा रहा है। वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ का दर्शन कराने के लिए पैतृक गांव के अलावा आसपास के दर्जनों गांवों से हजार से अधिक की संख्या में भक्त रवाना हो रहे है। यह धार्मिक यात्रा श्री शंकर दुर्गा पूजा समिति के बैनर तले निकाली गई।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*सेवा भारती जौनपुर, काशी प्रान्त द्वारा आयोजित | यमदग्नि ऋषि की पावन धरा जौनपुर में पहली बार अंर्तराष्ट्रीय राम कथा मर्मज्ञ | कथा व्यास पूज्य श्री प्रेमभूषण ज़ी महाराज | भव्य कलश यात्रा दिनांक - 09 नवम्बर शनिवार सुबह 10 बजे से गोपीघाट, केरारबीर, चहारसू, पालिटेक्निक बी. आर. पी. कॉलेज | कथा स्थल कथा- 10 नवम्बर रविवार से 16 नवम्बर शनिवार तक स्थान : बी.आर.पी. कॉलेज मैदान, जौनपुर | प्रायोजक- श्री ज्ञान प्रकाश सिंह | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें