Jaunpur News : प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में जौनपुर की टीम क्वार्टर फाइनल में | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। बास्केटबाल एसोसिएशन के तत्वावधान में प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता कानपुर में चल रही है। प्रतियोगिता में मंगलवार को जौनपुर की टीम ने अपने पूल में अयोध्या व मुजफ्फरनगर को पराजित कर अंतिम आठ में स्थान पक्का कर लिया है। कोच अनिकेत सिंह बाबू के निर्देशन में टीम ने पहले मैच में अयोध्या को 62-28 व दूसरे मैच में मुजफ्फरनगर को 82-64 से पराजित किया। जौनपुर टीम के कप्तान शिवांग सिंह की नेतृत्व में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। जीत पर संघ के अध्यक्ष व पूर्व सांसद धनंजय सिंह, सचिव लाल बहादुर पाल, वीरभद्र, भूपेंद्र प्रताप सिंह, जितेंद्र सिंह मामा, राकेश सिंह, डा राजेश सिंह, तेज बहादुर सिंह तेजू, रहमतुल्ला, अमित सिंह बंटी, अमित सिंह डब्बू आदि पदाधिकारियों व वरिष्ठ खिलाड़ियों ने शुभकामना दी है।