Jaunpur News : लक्ष्य निर्धारित करें, सफलता अवश्य मिलेगी : इशिता किशोर | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। लायंस क्लब जौनपुर गोमती द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर माध्यमिक विद्यालय गौराबादशाहपुर में आयोजित सात दिवसीय नि:शुल्क ताइक्वांडो कराटे प्रशिक्षण शिविर का समापन एवं प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन विद्यालय प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित इशिता किशोर (आईएएस) ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने प्रतिभागी छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक छात्र को अपना लक्ष्य अवश्य निर्धारित करना चाहिए, चाहे वह किसी भी क्षेत्र में हो। समयबद्ध व योजनाबद्ध तरीके से किया गया प्रयास कभी असफल नहीं होता। उन्होंने छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद व अन्य गतिविधियों में भी हिस्सा लेने की सलाह दी। मुख्य अतिथि ने लायंस क्लब जौनपुर गोमती द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए मातृशक्ति के लिए इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन के लिए संस्था को बधाई दी।