Jaunpur News : दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन | Naya Savera Network
रामाज्ञा यादव
जलालपुर, जौनपुर। कुटीर महाविद्यालय चक्के के क्रीडा मैदान में दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर राघवेंद्र कुमार पांडे रहे। खेलकूद एवं शारीरिक शिक्षा प्रभारी डॉ. पूनम सिंह के नेतृत्व में महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राएं 100 मी, 400 मी, 1500 मी दौड़ एवं डिस्क थ्रो शार्टपुट प्रतियोगिता में प्रतिभाग किये। महाविद्यालय के प्राचार्य ने खेल प्रतियोगिता आयोजन के पूर्व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सभी प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल प्रो चित्रसेन गुप्त, डॉ. विनय कुमार पाठक, शशिकांत वाचस्पति, दुर्गा प्रसाद तिवारी, रंजित राही, डॉ देवेश कुमार सिंह, डॉ संजय यादव, डॉ एनपी मिश्र, डॉ नरेंद्र पाण्डेय, कृष्ण कुमार मिश्र समेत आदि लोग उपस्थित रहे।