Jaunpur News : विद्युत चेकिंग अभियान में काटे गए 146 कनेक्शन | Naya Savera Network

  • वसूला गया 6 लाख जुर्माना

अरशद हाशमी

मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय नगर में गुरुवार को मुख्य अभियंता वाराणसी क्षेत्र के आदेश पर अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड जौनपुर द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें 15 टीमें अवर अभियंता एवं उपखंड अधिकारी के नेतृत्व में बनाई गई थी। 762 उपभोक्ताओं के परिसर को चेक किया गया। चेकिंग में कुल 78 किलो वाट लोड बढ़ाया गया। 45 कनेक्शन को व्यवसायिक कनेक्शन में परिवर्तित किया गया 146 कनेक्शन काटे गए। 6 लाख रुपए जुर्माना वसूला गया। 6 लोगों पर प्राथमिकी  दर्ज कराई गई। अधिशासी अभियंता द्वारा उपभोक्ताओं को समय से बिजली बिल जमा करने के लिए प्रेरित किया गया। टीम में उपखंड अधिकारी मडियाहूं सौरभ कुमार तिवारी, उपखंड अधिकारी सिकरारा शिव प्रसाद पटेल, उपखंड अधिकारी नेवढ़िया अजीजुल हसन अंसारी, उपखंड अधिकारी सुधीर सोनकर एवं खंड के समस्त अवर अभियंता शामिल हुए।

*GRAND OPENING OF RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur | Contact us - 7310100951, 7310100952, 7310100953 | #NayaSaveraNetwork*
Ad



*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें