Jaunpur News : करंट लगने से युवक की मौत | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जफराबाद, जौनपुर। क्षेत्र के टकटकपुर गांव निवासी किशन चौहान 18 वर्ष की सोमवार को लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र के केशवपुर चौकी के पास स्थित एक मकान में मौत हो गयी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में करंट लगने से मौत होने की पुष्टि हुई। बताते हैं कि किशन अपने वाराणसी के सिंधौरा क्षेत्र खरकपुर स्थित अपनी ननिहाल के एक परिचित युवक संदीप पाल के साथ लखनऊ रोजी-रोटी कमाने के लिए गया था जिस मकान में काम करना था वहीं पर किशन बिजली की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई थी। घटना के बाद किशन चौहान के बॉडी को ननिहाल के ही दोनों युवक घर ले आये जहां पर परिवार के लोगों के कहने पर पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाया। थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपार्ट में युवक की मौत करंट लगने से ही बताया गया है।
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |