Jaunpur News : डीजे वाहन के चालक, ऑपरेटर को मनबढ़ों ने पीटकर किया घायल | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जफराबाद, जौनपुर। क्षेत्र के जफराबाद बाईपास पर मंगलवार की रात को मनबढ़ युवकों ने डीजे चालक तथा ऑपरेटर को मार पीटकर घायल कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। सरायख्वाजा क्षेत्र के हमजापुर गांव निवासी विपिन चौहान पुत्र उमाशंकर चौहान की शादी थी। बारात जलालपुर क्षेत्र के मलाथे असबरनपुर गांव में बृजभान चौहान के घर गई थी। बारात में डीजे चालक तथा ऑपरेटर से बारात में आये विपिन चौहान के रिश्तेदार एक युवक से किसी बात को लेकर कुछ कहासुनी हो गयी थी। द्वारचार लगने के बाद खाना-पीना खाकर बाराती वापस जाने लगे। उसी में डीजे भी वापस आ रहा था। जफराबाद बाईपास पर उक्त रिश्तेदार युवक तथा 7-8 की संख्या में मनबढ़ युवक कार तथा बुलेट बाइक से पहुंच कर डीजे चालक से वाहन रुकवा लिया। उसके बाद उन लोगों ने चालक समरबहादुर यादव पुत्र अमलदार यादव निवासी करंजाकला तथा ऑपरेटर यश यादव पुत्र राजेश यादव निवासी भकुरा को लोहे की रॉड आदि से हमला कर दिया। हमले में दोनों का सिर फट गया। दोनों लहूलुहान होकर गिर पड़े। आरोपी घटना के बाद भाग निकले। किसी ने पुलिस को सूचना दिया। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए भिजवाया। थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि घटना की तहरीर अभी पीड़ित द्वारा नहीं मिली है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज होगा।
![]() |
Ad |