Jaunpur News : सीडा का सुनियोजित तरीके से होगा विकास : डीएम | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र द्वारा सतहरिया औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया गया तथा उद्यमियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने पार्क, प्लाट, सड़के, गेस्ट हाउस आदि का निरीक्षण किया। सीडा प्राधिकरण से सड़क, नाली, पुलिया, जलापूर्ति, प्रकाश व्यवस्था एवं पार्को का विकास आदि के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की। जिलाधिकारी द्वारा उद्यमी संगठनों को अवगत कराया गया कि सीडा प्राधिकरण के अन्तर्गत शासन द्वारा अटल इण्डस्ट्रियल इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन के सापेक्ष सड़क, नाली, जलापूर्ति, पथ-प्रकाश, नाला निर्माण एवं पार्को का विकास, वाटर हेड टैंक आदि के विकास कार्य हेतु धनराशि स्वीकृत किया गया है। धनराशि अवमुक्त होने के पश्चात् सीडा में सुनियोजित तरीके से चतुर्दिक विकास कार्य प्रारम्भ किया जायेगा, जिससे उद्यमियों की अवस्थापना सम्बन्धी समस्याओं का समाधान हो सकेगा।