Jaunpur News : आरोग्य भारती की हुई बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। आरोग्य भारती जौनपुर के तत्वाधान में काशी प्रान्त के अध्यक्ष डा. इंन्द्रनील की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक आरोग्य भारती जौनपुर एवं गाजीपुर के विभाग संयोजक डा. बीबी सिंह नवाब के आवास परिसर में हुई। बैठक में जौनपुर के संघ संचालक डा. सुबाष सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) ने सम्बोधित करते हुए संघ परिवार और विचार परिवार का समाज के प्रति क्या भूमिका होनी चाहिए? उसका दायित्व बोध कराने के साथ अनेक पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। काशी प्रांत के सचिव डॉ. मनीष त्रिपाठी ने आरोग्य भारती के 24 आयामों के विषय में बताया। डॉ. बीबी सिंह ने आरोग्य भारती जौनपुर द्वारा किए गए कार्यों के विषय में प्रकाश डाला। अध्यक्ष डा. इंन्द्रनील ने आरोग्य भारती के संगठनात्मक स्वरूप, प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ मेले में आरोग्य भारती की भूमिका सहित विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से बताया। इस अवसर पर आरोग्य भारती के सक्रिय सदस्य डॉ. एके सिंह, डॉ. शैलेश सिंह, हर्ष विक्रम सिंह, डॉ. सुनील राय, डॉ. पुनीत, डॉ. पीके सिंह, डॉ. जनार्दन राय, डॉ. एमपी जायसवाल, योगीराज जितेंद्र जी, नरेंद्र सिंह 'लाठ साहब' सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।