Jaunpur News : बच्चे पढ़ेंगे तभी इस समाज का विकास एवं उद्धार होगा संभव: विजय आदिवंशी | Naya Savera Network
- मुसहर समाज संगठित होकर ही अन्याय व अत्याचार पर लगा सकता है पाबंदी: डॉ एके यादव
- कानूआनी गांव में आदिवासी मुसहर समाज जागृति सभा हुई आयोजित
नया सवेरा नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। क्षेत्र के कानूआनी गांव के मुसहर बस्ती में शनिवार को भारतीय आदिवासी महासभा के तत्वावधान में आदिवासी मुसहर समाज जागृति सभा कार्यक्रम रामाश्रय बनवासी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भारतीय आदिवासी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार आदिवंशी ने जागृति सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासी मुसहर समाज को अपने सामाजिक नेताओं के विचारों को संज्ञान में लेते हुए लामबंद होना ही पड़ेगा। मुसहर समाज के बच्चे पढ़ेंगे तभी इस समाज का विकास एवं उद्धार संभव होगा।वही कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि पहुंचे भारतीय आदिवासी महासभा के सलाहकार डॉ. एके यादव ने कहा कि सरकार जातीय जनगणना करने जा रही है। मुसहर समाज जनगणना करने वाले कर्मचारियों को जाति कालम में मुसहर जाति दर्ज करवाएं, वनवासी ना लिखवाएं। साथ ही मुसहर समाज संगठित होकर ही अन्याय व अत्याचार पर पाबंदी लगा सकता है। समय रहते यह समाज अगर नहीं चेता तो इसका परिणाम भी भुगतना पड़ सकता है। जिसके लिए यह समाज स्वयं जिम्मेदार होगा। इस अवसर पर राजाराम, राजेश कुमार, सुनीता देवी, सुरेंद्र प्रताप समेत आदि लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र प्रताप ने की।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News