Jaunpur News : बेखौफ चोरों ने चोरी की वारदात को दिया अंजाम, ग्रामीणों में भय | Naya Savera Network
- लेलो के अनमोल कारखाने फेरा हैंड पर एकत्रित
- घर के पीछे लगे जंगल के पीछे छिपे घर में घुसे चोर, जांच में घुसे पुलिस
नया सवेरा नेटवर्क
केराकत,जंगल। क्षेत्र के ब्राह्मणपुर (झमका) गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद यादव पुत्र स्व. रघुनाथ यादव रोजांतर की भांति खाना खाकर परिवार समेत सो गए चोर आधी रात बाद घर के पीछे लगे जंगले के सहारे छत पर चढ़ सीढ़ीयों के सहारे आंगन में उतर घर के चारों कमरों का ताला तोड़कर कमरे में रखे बॉक्स, गोदरेज अलमारी, सात छोटा बॉक्स में से सोने का एक मंगलसूत्र, एक सिकड़ी, एक झुमका, चांदी का एक मीना, तीन जोड़ी पायल, लगभग पन्द्रह सौ रुपए लेकर फरार हो गए। सुबह जब परिजनों की नींद खुली तो घर के अंदर जाकर देखा तो चारों के कमरे का दरवाजा खुला होने के साथ ही सामान बिखरा देख पैरो तले से जमीन खिसक गई जिसकी जानकारी घर के अन्य सदस्यों देने के बाद आस पास खोजबीन की गई मगर कही कुछ पता नहीं चला जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। वही चोर की वारदात से पूरे गांव में भय का माहौल व्याप्त है।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News