Jaunpur News : एसएस पब्लिक स्कूल में विज्ञान, साहित्य और हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आयोजन | Naya Savera Network

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। एसएस पब्लिक स्कूल सिद्दीकपुर में विज्ञान, साहित्य और हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। स्कूल के प्रबंधक विश्वतोष नारायण सिंह, शिक्षा निदेशक आलोक यादव, प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा सिंह ने फीता काट कर एवं बाबूजी, मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम शुभारम्भ किया। 

इस मौके पर प्रबंधक विश्वतोष नारायण सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में बहुमुखी प्रतिभा का विकास होता है। यही उम्र है जब बच्चों के भविष्य को आकार दिया जाता है। उन्होंने शिक्षकों को बधाई देते हुए ऐसे आयोजनों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि विद्यालय की पूरी टीम बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए लगातार प्रयासरत रहती है। इसके लिए प्रधानाचार्य की जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है।


प्रदर्शनी में बच्चो ने विज्ञान के मॉडल, श्वसन तन्त्र, एटीएम का मॉडल, नये संसद भवन मॉडल, डैम परियोजना का मॉडल, कम्प्यूटर मॉडल, जलप्रदूषण, परिसंचरणतंत्र, अंग्रेजी भाषा के मॉडल, हिन्दी भाषा के मॉडल, संस्कृत भाषा के मॉडल, संगीत विषय जैसे-सितार, ढोलक, मृदंग, गिटार के मॉडल को प्रदर्शित किया। 

Jaunpur News : एसएस पब्लिक स्कूल में विज्ञान, साहित्य और हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आयोजन | Naya Savera Network

इस अवसर पर अभिभावक और छात्रों ने प्रदर्शनी का भरपूर अवलोकन किया। सभी छात्रों ने अपना उत्तम प्रदर्शन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या  सीमा सिंह ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि विद्यालय का कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के शिक्षक और शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।




नया सबेरा का चैनल JOIN करें