Jaunpur News : चन्दवक पुलिस ने 01 वारंटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार | Naya Savera Network



कृष्णा सिंह 

चंदवक, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉ.अजय पाल शर्मा के द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी केराकत के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष चंदवक पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 23.11.2024 समय 09.20 बजे को मु0 सं0 -2383/22 धारा-128 सीआरपीसी से सम्बन्धित वारांटी पंकज कुमार पुत्र छोटेलाल निवासी अटहरपार थाना चन्दवक जनपद जौनपुर उम्र 34 वर्ष को उनके घर के सामने से गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।गिरफ्तार अभियुक्त 1.पंकज कुमार पुत्र छोटेलाल निवासी अटहरपार थाना चन्दवक जनपद जौनपुर।आपराधिक इतिहास-1.मु0सं0-2383/22 धारा-128 सीआरपीसी 2.वाद सं0-1123/2019 धारा-125 सीआरपीसी गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता थाना चन्दवक,उ0नि0 धर्मेन्द्र दत्त चौकी प्रभारी पतरही थाना चन्दवक,का0 अजय राव थाना चन्दवक,का0 कमलेश थाना चन्दवक जनपद जौनपुर।शामिल रहे।


नया सबेरा का चैनल JOIN करें