Jaunpur News : श्रीकृष्ण—रुक्मिणी विवाह व सुदामा चरित्र की झांकी देख भाव विभोर हुए लोग | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के श्रीरामपुर रोड पर रवीन्द्र प्रसाद के निवास पर इन दिनों श्रीमद्भागवत कथा का अमृत वर्षा हो रहा है। बताते चलें कि आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में कथावाचक परम पूज्य श्रीरामजी मिश्र जी महाराज द्वारा कही जा रही है। कथा के सातवें दिन महाराज जी ने कथा में भगवान श्रीकृष्ण के मनोहारी लीलाओं वर्णन करते हुए मनमोहक झाँकी द्वारा श्रीकृष्ण—रुक्मिणी का विवाह देखकर आए भक्तों एवं श्रोतागण भी झूमने को एवं भाव विभोर होने को मजबूर हो गए। व्यास जी ने मार्मिक कथा का वर्णन करते हुए कहा कि जीवन में सच्चा मित्र आइने की तरह होता हे जो हमेशा अपने साथी को कुमार्ग से दूर सद्मार्ग की तरफ ले जाता है। तीनों लोकों के स्वामी स्वयं भगवान ने सखा सुदामा का पांव पखार इसे साबित कर दिखाया है। महराज के मुखारविंद से कथा सुन श्रोताओं की आंखें नम हो गई। उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण और गोपियों की रासलीला के आध्यात्मिक तत्व का वर्णन करते हुए कहा कि भगवान से सम्बन्ध स्थापित कर लेना ही मनुष्य का परम लक्ष्य और उद्देश्य होना चाहिए। श्री कृष्ण रासलीला का मूल तत्व प्रेम भक्ति के द्वारा भगवान में लीन होना आदि की लीलाओं का संगीतमयी अमृत वर्षा किया। नगरवासी भाव विभोर होकर आनंद के सागर में गोता लगा रहे थे। वहीं रासलीला की झांकी को देखते हुए नगरवासी खुशी में नृत्य करने लगे। इस अवसर पर विवेक अग्रहरि, अजय कुमार अग्रहरि, ओंकार अग्रहरि, चिरौंजी अग्रहरि, दिलीप जी, रामपलट, नारायण सेठ, बलदाऊ सेठ, लोचन यादव, राकेश बरनवाल, स्वामीनाथ अग्रहरि, दीपक साहू, अशोक अग्रहरि, अजय अग्रहरि पप्पू, छोटे बाबू गुप्ता, विशाल अग्रहरि रिंकू, शुभम गुप्ता, विपिन जायसवाल एडवोकेट, रोमिल अग्रहरि, गुड्डू गुप्ता, दिव्यांशु जायसवाल, राजाराम, मनोज कुमार जायसवाल, राजेन्द्र प्रसाद अग्रहरि, अरविन्द कुमार, आशुतोष, यश, विकास, हिमांशु, शिव, प्रनील, विराज आदि उपस्थित रहे।