Jaunpur News : धूमधाम से मनाया गया महाविद्यालय का स्थापना दिवस | Naya Savera Network

नया सवेरा नेटवर्क

चंदवक, जौनपुर। आचार्य बलदेव पीजी कॉलेज कोपा, पतरही का 17वां स्थापना दिवस सोमवार को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। 24 नवंबर 2008 को इस महाविद्यालय की स्थापना हुई थी। स्थापना दिवस से अब तक इस महाविद्यालय ने कई कीर्तिमान अपने नाम किए हैं। इस महाविद्यालय के शिल्पी मैनेजमेंट गुरु डॉ. अनिल यादव के अथक प्रयास से यह पूरा क्षेत्र प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च शिक्षा तकनीकी शिक्षा आदि का केंद्र बन चुका है। मैनेजमेंट गुरु ने मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए कहा कि मेरा हमेशा यह प्रयास रहता है कि इस ग्रामीणांचल को आधुनिक शिक्षा की एक ऐसी सौगात दूं, जिससे किसी भी छात्र-छात्रा को कहीं और या दूर शहरों में न जाना पड़े।


https://www.facebook.com/anilyadavmanagementguru/videos/493442369701998?locale=hi_IN



नया सबेरा का चैनल JOIN करें